Bihar News : अब दोबारा जल्द ही बिहार के लोग नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने अपनी परेशानियां लेकर जा सकेंगे। पटना (Patna) में ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम दोबारा शुरू होने वाला है। इस बार अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह को इसका आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने के बारे में मंत्रिमंडल सचिवालय ने जानकारी दी है। सभी जिले के डीएम को सरकार ने जानकारी दी है। लेकिन आपको बता दें मुख्यमंत्री से मिलने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय आप की तारीख और समय का निर्धारण करेगा।
कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को पहले स्थगित कर दिया गया था। स्थिति सही होने के बाद दोबारा 8 फरवरी से यह कार्य करना शुरू किया गया। लेकिन विधानमंडल का बजट सत्र होने के कारण कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाया। लेकिन खुशी की बात है कि अप्रैल से दोबारा शुरू होने वाला है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से रूबरू होने के लिए आपको वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड जिसमें आधार नंबर, जन्म तारीख (Birth Date) और मोबाईल नम्बर होना जरूरी है। इसके अलावा आपको अपना नाम, पता और शिकायत की जानकारी देनी होगी। जब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आपको एक यूनिक नंबर (Unic Number) दिया जाता है, जिससे आप अपने आवेदन की मौजूदा स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। जनता दरबार की ऑफिशियल वेबसाइट https://jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/ComplainRegistration.aspx है।