Bihar Matric Result : आज आएगा बिहार मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट

Bihar Matric Result : आज दोपहर 1 बजे बिहार मैट्रिक बोर्ड (Bihar Matric Board) का रिजल्ट आने वाला है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार भी मौजूद रहेंगे। आप अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

bihar matric result

16 लाख विद्यार्थी कर रहे रिजल्ट का इंतजार: इस बार 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है। यह परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच हुई थी। Exam Result को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता है। ऐसा अनुमान है कि पिछली बार से इस बार परिणाम बेहतर रहेगा। पूर्वी चंपारण में गणित का पेपर लीक होने से रिजल्ट में थोड़ी देरी हुई है। वहां 25 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 24 मार्च को वहां दोबारा परीक्षा होने के बाद, टॉपर्स वेरिफिकेशन किया गया। इसके बाद आज दोपहर 1 बजे रिजल्ट आएगा।

ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट: बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बार विद्यार्थियों को एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट बताया जाएगा। जहां अन्य बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारी में है, वही बिहार बोर्ड (Bihar Board) इंटर के बाद अब मैट्रिक का रिजल्ट देने जा रहा है। पिछले कुछ समय में बिहार बोर्ड ने अपने कार्य शैली में काफी बदलाव किया है, जिसकी प्रशंसा चारों तरफ है। मई 2020 में कोरोना पीक के समय भी बिहार बोर्ड ने परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी कर दिया था। इसी तरह 2021 में भी कई पाबंदियों के बावजूद भी पूरी सावधानी के साथ परीक्षा ली और 5 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार भी खतरा तो था लेकिन बहुत कम, जिस कारण इस बार रिजल्ट 31 मार्च को ही आ रहा है।

Leave a Comment