कार्य पूरा करने का निर्देश
गंगा पुल की लम्बाई 14.52 किलोमीटर
शेरपुर-दिघवारा पुल बनने का फायदा..
बता दें कि पटना के दानापुर के आगे शेरपुर से सारण के दिघवारा तक गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल बनने वाला है जो 2026 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, ऐसी संभावना है की इस पुल के निर्माण से पटना जिले का सारण से सीधा संपर्क हो जाएगा. जिससे सारण, सीवान और गोपालगंज से पटना की दूरी काफी कम हो जाएगी. लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट से तीनों जिलों का संपर्क सीधा होगा. इस पुल के बनने से इन तीन जिले के लोगों को शीतलपुर, सोनपुर या हाजीपुर की ओर आने की जरूरत तब नहीं पड़ेगी.