Bihar: बिहार की सड़को और पुल के निर्माण कार्य में अब तेज़ी आने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों पहले एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव बिहार आए और सीएम नितीश कुमार से मुलाकात की। ऐसे मे इस दौरान मुख्यमंत्री की उनसे कई सड़क प्रोजेक्ट पर बात चीत हुई और उसके निर्माण कार्य में तेज़ी लाने को कहा गया इस बीच अब पटना में गंगा पर बनने वाले शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड़ सह सिक्स लेन पुलके काम में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया है।
Also Read: Bihar: बदला गया पटना रिंग रोड के बगल में कन्हौली बस स्टैंड का स्थान, अब यहाँ होगा निर्माण
कार्य पूरा करने का निर्देश
इस पुल के निर्माण के लिए अपर समाहर्ता को टीम बनाकर सात दिनों के अंदर सीमांकन कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। कन्हौली -रामनगर पटना रिंग रोड में कल्याणपुर बसियावां व् कर्णपुरा स्थित सरकारी विद्यालय भी हटाए जाएंगे। मसौढ़ी के एसडीओ व् एसडीपीओ को पिपरा थाना भवन के स्थानांतरण के संबंध में एक सप्ताह में स्थल चिनिहत करने का निर्देश दिया गया है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर ने बिहार व् केंद्र सरकार की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की है। अंतर्गत लगभग 30 ऐसे प्रोजेक्ट है जिनपर काम हो रहा है। ऐसे में अधिकारीयों द्वारा काम में तेज़ी का निर्देश दिया गया है।
Also Read: Indian Railways: छठ के लिए चलायी जा रहीं ये स्पेशल ट्रेनें, अभी कर ले बुकिंग, फिर नहीं मिलेगी टिकट
गंगा पुल की लम्बाई 14.52 किलोमीटर
आपको बता दें की शेरपुरा से दिघवारा के बीच सड़क सह गंगा पुल की लम्बाई 14.52 किलोमीटर की है। इसके निर्माण कार्य के लिए एनएचऐआई ने एजेंसी का भी चयन कर लिया है। अब इसके काम को शुरू कराने की तयारी चल रही है। ऐसे में गंगा पल के निर्माण कराए जाने के लिए स्थल पर निर्माण समाग्री गिरने लगी है। अभी गोदाम और क़्वार्टर का निर्माण होना है वहीं गंगापुल व् उसके पहुंच पथ के लिए ज़मीन का पूर्ण अधिग्रहण भी नहीं हुआ है। जिसके कारण इसके निर्माण कार्य में देरी होने की सम्भावना है। पटना डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि कैम्प लगाकर जल्द मुआवज़े का भुगतान किया जाए।
शेरपुर-दिघवारा पुल बनने का फायदा..
बता दें कि पटना के दानापुर के आगे शेरपुर से सारण के दिघवारा तक गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल बनने वाला है जो 2026 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, ऐसी संभावना है की इस पुल के निर्माण से पटना जिले का सारण से सीधा संपर्क हो जाएगा. जिससे सारण, सीवान और गोपालगंज से पटना की दूरी काफी कम हो जाएगी. लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट से तीनों जिलों का संपर्क सीधा होगा. इस पुल के बनने से इन तीन जिले के लोगों को शीतलपुर, सोनपुर या हाजीपुर की ओर आने की जरूरत तब नहीं पड़ेगी.