Royal Enfiled Bullet 350: एक सितम्बर को रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी नई बुलेट 350 लॉन्च करने वाली है। आरई बुलेट 350 अपने शानदार लुक, डिजाइन और आरामदायक सवारी के चलते कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। इसकी लॉन्चिंग की डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, इसके शौकीनों में दिलचस्पी बढ़ रही है कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
इसके डिजाइन की बात करें तो 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट को मोडिफाइड स्टाइल मिलेगा, साथ ही स्विचगियर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट जैसी कई नए फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसके साथ-साथ, यह नए हेडलैंप-टेल लैंप और नए टर्न इंडिकेटर्स के साथ आने वाला है। क्लासिक 350 की तरह नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी डबल-क्रैडल चेसिस से लैस किया जायेगा।
इंजन
यह एक दमदार इंजन के साथ आने वाला है। इसमें नई बुलेट 350 को क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटिओर 350 की तरह 349 CC, SOHC जे-सीरीज़ इंजन मिल सकते हैं। जो की 6,100 rpm पर 20 hp की मैक्सिमम पावर और 4,000 rpm पर 27 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होंगे। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।
Also Read: 200 किमी के रेंज के साथ घोड़े की तरह दौड़ेगी यह Electric Bike, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान
सस्पेंशन यूनिट
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट में एक ऑप्शनल नई सस्पेंशन यूनिट, चौड़े टायर और डुअल-चैनल ABS देखने को मिल सकता है। वही स्टाइलिंग के मामले में भी इसमें काफी बदलाव किया जा सकता है, हालांकि, इसका मूल रूप बरकरार रहेगा।
Also Read: 307 कि रेंज वाली इस Electric Bike के स्पेस एडिशन ने, मचा रखा है सड़कों पर धमाल, अभी करें बुकिंग
कीमत व् मुकाबला
इसकी कीमत की बात करें तो, नई बुलेट 350 अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी, जिसकी मौजूदा कीमत 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से मुकाबला करने वाली बाइक्स में यामाहा आर15 वी4, यामाहा एमटी 15 वी2, जावा42, होंडा हनेस सीबी 350 जैसी बाइक हैं।