Mahindra Bolero Neo plus: महिंद्रा कार मेकर कंपनी के गाड़ियों के माक्रेट में आपको कई दीवाने मिल जाएंगे हो भी क्यों न इसके फीचर्स और लुक की बात ही अलग है। इसलिए इसके चाहने वालों की कमी नहीं है। यही वजह है कि कंपनी इस समय नई गाड़ियों पर फोकस कर रही है तो वहीं मौजूदा गाड़ियों को भी नए अवतार में लांच करने का काम कर रही है। महिंद्रा से जुडी खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने फेमस एसयूवी बोलेरो न्यू प्लस को लाने जा रही है। यह पॉपूलर कार बोलेरो न्यू एसयूवी का अपडेट वर्जन होगा। कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि इसे 9 सीटर एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। जिससे कंपनी का प्लान है कि अधिक से अधिक ग्राहकों को सेल किया जाए।
दरअसल महिंद्रा कई कंपनियों से काफी आगे है। ऐसे में कंपनी पोर्टफोलियो में अपनी कारों को लगातार शामिल कर रही है। अब खबर है कि में कंपनी बहुत जल्द इस सेगमेंट में एक 9 सीटर एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा अपनी मशहूर बोलेरो नियो एसयूवी के अपडेटेड वर्जन Bolero Neo Plus (+) को लाने की तैयारी कर रही है।
Also Read: Toyota Taisor: Toyota की यह दमदार लुक वाली SUV मात्र 12 लाख में हो रही लांच, जाने कीमत और वेरिएंट
लुक और इंजन
कंपनी बोलेरो नियो प्लस को कंपनी द्वारा 7 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसके लुक की बात करें तो यह बेहद ही दमदार और आधुकिन लुक में आने वाला है। डिजाइन के साथ इसके फीचर्स भी काफी दमदार होंगे। इसके इंजन के मामले में बात करें तो गाड़ी का इंजन स्कॉर्पियो-एन के 2.2-लीटर डीजल इंजन से लैस होगी जो 120 बीएचपी का पॉवर प्रदान करेगा। तो वही ये इंजन नियो प्लस को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।
Also Read: Royal Enfield EV के इलेक्ट्रिक बाइक के लुक देख लोग हुए दीवाने, शानदार रेंज, कीमत जाने सबकुछ
कीमत
अगर मौजूदा समय की बात करें तो इस समय बोलेरो नियो 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। हालांकि, यह तय है कि नई बोलेरो नियो प्लस की कीमत बढ़ेगी। जिससे बताया जा रहा है कि नई गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।