Toyota Taisor: भारत के कार बाजार में अब तक मारुती सुजुकी ने अपनी सहयोगी जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर कई मॉडल निकाले हैं अब खबर है कि जल्द ही टोयोटा भारीतय कार बाजार में Urban Cruiser Taisor कार लॉन्च कर सकती है। यह मारुती फ्रॉन्क्स की रिबैज वर्जन होगी। अक्सर टोयोटा और मारुति की पार्टनरशिप की गाड़ियों के डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखा गया है लेकिन इस टोयोटा टेसर गाड़ी की बात करें तो इसके फ्रंट में और इसके रियर बम्पर में कुछ नया दिखने वाला है। इसके साथ ही इसमें आपको रिवाइज्ड सेटअप भी देखने को मिलेगा। इसके दोनों साइड में नए अलॉय व्हील्स की भी उम्मीद है।
फीचर्स
टोयोटा कमोनी के इस गाड़ी में 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है वही इसके साथ आपको इसमें 1.0 लीटर के बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है। जो 99 बीएचपी का पावर और 147 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। केबिन में नई अपहोलस्ट्री, कलर्स देखने को मिलेंगे यह 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने वाली है। फीचर्स के तौर पर इसमें 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और बहुत साडी चीजे दी गई है।
Also Read: Royal Enfield EV के इलेक्ट्रिक बाइक के लुक देख लोग हुए दीवाने, शानदार रेंज, कीमत जाने सबकुछ
लुक
ग्रैंड विटारा से प्रेरित इसमें आपको एक मैस्कुलिन लुक देखने को मिलेगा। वही यह बैज-इंजीनियर्ड मॉडल में होगा। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से अलग दिखाने के लिए इसमें नए ग्रिल, टेलगेट, बंपर और सूक्ष्म स्टाइलिंग अपडेट के साथ नए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।
Also Read: 200 किमी के रेंज के साथ घोड़े की तरह दौड़ेगी यह Electric Bike, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान
कीमत
अगर हम इसके कीमत को लेकर अनुमान लगाए तो टोयोटा कंपनी की इस आने वाली गाड़ी की कीमत ₹12 लाख से ₹16 लाख के बीच रखी जा सकती है।