skip to content

UAE Viral Tomato : ना सोना ,ना चांदी ,बेटी ने माँ को दिया 10 किलो टमाटर का गिफ्ट

Priya Jha
4 Min Read

UAE Viral Tomato : इस समय देश का कोई ऐसा छोर नहीं है जहां टमाटर 100 रुपए के आसपास ना मिल रहा हो. कई जगहों पर यह 200 से 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. हालांकि अब सरकार इसमें सक्रिय दिख रही है आउट लोगों को रियायती दाम पर टमाटर मुहैया कराने का दावा कर रही है. टमाटर की कीमतें तो इतनी ज्यादा हो चुकी हैं कि लोगों ने अमचूर और इमली आदि का ऑल्टर्नट खोज लिया है। टमाटर कहीं 130 रुपये का है तो कहीं कहीं टमाटर 200 रुपये किलो भी बिक रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक महिला की कहानी काफी वायरल हो रहा है।

माँ ने की थी टमाटर की फरमाइश

Also Read – UAE Deported : क्या अरब देश से बहार निकाले गये प्रवासी कामगार वापस कमाने लौट सकता है UAE

दरअसल सोशल मिडिया पर एक ट्वीट एक महिला द्वारा किया गया जिसमें महिला ने बताया कि उसकी बहन दुबई से आ रही थी तो उसकी मम्मी ने उससे टमाटर लाने को कह दिया। इतना ही नहीं बहन ने 1o किलो टमाटर अपने बैग में भड़ भी लिया। बता दे की यह ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पब्लिक इसको लेकर मौज ले रहे हैं। जहां बहुत से यूजर्स को महिला की बात पर यकीन नहीं हो रहा, तो कुछ बोल रहे हैं कि कलयुग है कुछ भी मुमकिन है।

यह कहानी ट्विटर यूजर @Full_Meals ने 18 जुलाई को पोस्ट की। उन्होंने बताया – बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां थीं तो मेरी बहन दुबई से भारत आ रही थी। उसने मम्मी से पूछा कि उन्हें दुबई से कुछ चाहिए, तो मां ने कह दिया 10 किलो टमाटर लेती आना। और इसलिए अब उसने 10 किलो टमाटर सूटकेस में पैक करके भेज दिए हैं। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

असमान को छू रही है टमाटर की कीमत

Also Read – UAE Police Alert : UAE पुलिस ने गाड़ी खरीदने और बेचने वाले के लिए जारी की चेतावनी

मामला वायरल होने के बाद जहां बहुत से यूजर्स को महिला की बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो कुछ ने लिखा कि इस बेटी को ‘बेस्ट डॉटर’ का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए। जब महिला से पूछा गया कि टमाटर को कैसे पैक किए थे, तो उसने खुलासा किया कि उसकी बहन ने उन्हें एयरटाइट डिब्बों में रखा और सूटकेस के अंदर रख दिया। इतना ही नहीं, जब कुछ यूजर्स ने पूछा कि उनके परिवार ने इतने सारे टमाटरों को लंबे समय तक कैसे स्टोर करेगा। इस पर महिला ने जवाब दिया कि उनका परिवार अचार और चटनी के रूप में बहुत सारे टमाटर खाता है।

टमाटर का दाम अब कुछ कम हो गया है. क्योंक‍ि इसकी महंगाई को कम करने के ल‍िए सरकार बहुत सख्त हो गई है. उपभोक्ता मामले विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और नेफेड को इसकी खुदरा ब‍िक्री करने के ल‍िए लगा द‍िया है. यह दोनों एजेंस‍ियां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीदकर सीधे उपभोक्ताओं को दे रही हैं. एनसीसीएफ और नेफेड पहले 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रहे थे. फ‍िर इसे घटाकर 80 रुपये और अब 70 रुपये प्रति किलो कर द‍िया है. हालांक‍ि अभी ओपन मार्केट में टमाटर का भाव 140 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक चल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हुई थी.

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .