UAE में September महीने भी घटा Petrol-Diesel का दाम ! बहुत कम रेट… जानिए नया Oil Prices

संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर महीने का नया ताज़ा पेट्रोल रेट जारी हो गया है. UAE के ईंधन मूल्य समिति ने 31 अगस्त को सितंबर 2022 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों की घोषणा की।

जानिए इस सितम्बर महीने के पेट्रोल डीज़ल का दाम

बता दे कि 1 सितंबर से सुपर 98 पेट्रोल की कीमत Dh3.41 प्रति लीटर हो चुकी है जबकि अगस्त में यह Dh4.03 थी. वाहन चालकों को राहत बहुत हद तक मिली है क्यूंकि पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में भारी कमी आयी है. वहीँ अगस्त में Dh3.92 की तुलना में स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत Dh3.30 प्रति लीटर हो गयी है. ई-प्लस 91 पेट्रोल की कीमत Dh3.22 प्रति लीटर, जबकि पिछले महीने Dh3.84 प्रति लीटर थी.

साल 2015 से ईंधन की कीमतों को संरेखित करने का निर्णय

दूसरी तरफ डीजल अगस्त में Dh4.14 की तुलना में इस महीने सितम्बर में Dh3.87 प्रति लीटर पर चार्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, UAE ने सितंबर 2015 में वैश्विक तेल दरों के साथ स्थानीय ईंधन की कीमतों को संरेखित करने का निर्णय लिया था इसलिए समिति हर महीने के अंतिम सप्ताह में संशोधित मासिक ईंधन दरों की घोषणा करती है। वहीं इससे पहले अगस्त में भी तेल के दामों में कमी देखने को मिली थी, हालांकि जुलाई माह के लिए समिति ने तेल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी की थी.

Leave a Comment