UAE – India : पीएम मोदी ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है जिससे सभी मुस्लिम देश बेहद खुश नजर आए है। बता दे हाल ही में पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पहुंचे थे जहां उन्होंने नेतृत्व किया था। बता दे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 6 नए देशों को इस संगठन में शामिल करने पर सहमति बन गई है। भारत ने ब्रिक्स के विस्तार का पूरा नेतृत्व किया। भारत ने नए सदस्यों की संख्या और उनके मानदंड तय करने में अहम भूमिका निभाई। इसका नतीजा हुआ कि मिस्र, यूएई, आर्जेंटीना, ईरान, सऊदी अरब और इथोपिया को ब्रिक्स में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। भारत की अहम भूमिका पर संयुक्त अरब अमीरात खुश हो गया है।
यूएई की सदस्यता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर
Also Read – UAE Traffic : वाहन चालक negative traffic points को कर सकते है कम, जाने कैसे
यूएई के राजदूत ने ब्रिक्स में यूएई के शामिल होने लंबी अवधि में पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स में यूएई की सदस्यता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। बताया जा रहा है कि इस विस्तार के दौरान जहां चीन ने सऊदी अरब और ईरान को लेकर ज्यादा जोर दिया था, वहीं भारत ने अरब देशों में इनके साथ-साथ यूएई को शामिल करने बल दिया था। यूएई और भारत के बीच रिश्ते बहुत मजबूत हो गए हैं। पीएम मोदी अब तक गई बार यूएई की यात्रा पर जा चुके हैं। यूएई में 3,860,000 भारतीय काम करते हैं। दोनों के बीच व्यापार आसमान छू रहा है।