skip to content

UAE Cheap Prices: ये 7 चीजें दुबई में मिलती हैं भारत से बेहद सस्‍ती, खरीदने पर बचा सकते है लाखों

Priya Jha
4 Min Read

UAE Cheap Prices: आज हम आपको दुबई में मिलने वाली 7 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के मुकाबले वहां बेहद सस्‍ती दामों पर मिलती हैं. पांचवे नंबर वाली चीज का क्रेज तो इंडिया में इतना ज्‍यादा है कि दुबई में रहने वाले लोगों के पड़ौसी और रिश्‍तेदार भी उन्‍हें पैसे देकर मंगाते हैं और मोटी बचत कर लेते हैं .

कौन कौन सी चीज़ है सस्ती

Also Read – UAE Woman: महिला ने अपनाया इस्लाम, कुछ देर में ही हो गयी मौत

  1. गाड़‍ियां- दुबई में लग्‍जरी और सामान्‍य गाड़‍ियां भारत के According सस्‍ती हैं. यहां टैक्‍सी में भी लग्‍जरी गाड़‍ियां है जैसे लैंड क्रूजर, मर्सिडीज, बीएमडब्‍ल्‍यू, फॉर्च्‍यूनर आदि चलती हैं. इनकी कीमतें भी यहां बहुतसस्‍ती हैं. फॉर्च्‍यूनर को ही देखें तो भारत में इसका टॉप मॉडल 51 लाख 44 हजार का है जबकि यही मॉडल दुबई में 172900 एईडी का है, यानि भारतीय रुपयों में 39 लाख 2 हजार 353 का है.
  2. पेट्रोल- दुबई में पेट्रोल काफी सस्‍ता है. यहां एक लीटर पेट्रोल 2.85 एईडी में मिलता है. यानि भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 64.32 रुपये है. जबकि भारत के दिल्‍ली में पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर है. पेट्रोल सुपर 98 AED 3.15 प्रति लीटर मिल रहा है . स्पेशल 95, कीमत AED 3.03 प्रति लीटर है . ई प्लस 91 अब 2.96 प्रति लीटर मिलेगा .
  3. इलेक्‍ट्रोनिक आयटम- दुबई में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और होम एप्‍लाइंसेज भारत के मुकाबले काफी सस्‍ते दामों पर मिलते हैं. अगर भारत में 42 इंच की सैमसंग की टीवी की कीमत 26990 रुपये है, ज‍बकि दुबई में यही टीवी 905 दिरहम की है. जो भारत की करेंसी में करीब 20500 रुपये है.

दो चीजों के लिए तो उधार मांग कर भी खरीदते है लोग

Also Read – UAE Sale: दुबई में आया है शानदार सेल, 95% तक की छूट

  1. आईफोन- दुबई में एप्‍पल आईफोन बेहद सस्‍ते हैं. यही वजह है कि दुबई में रहने वाले लोगों से उनके पड़ौसी और रिश्‍तेदार पैसे देकर आईफोन मंगाते हैं. भारत में एप्‍पल आईफोन 15 Pro की कीमत ऑनलाइन पोर्टल्‍स पर 1 लाख 28 हजार के आसपास है. जबकि दुबई में यही फोन 4200 एईडी यानि करीब 95000 रुपये में मिल जाता है.
  2. डीजल- दुबई में डीजल भी भारत के मुकाबले सस्‍ता है. दुबई में 3.16 एईडी यानि भारतीय रुपयों में 71.32 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है. जबकि दिल्‍ली में मार्च 2024 में डीजल की लेटेस्‍ट कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  3. Furniture: दुबई में वर्ल्‍ड क्‍लास क्‍वालिटी का फर्नीचर मिलता है. वहां कई देशों से फर्नीचर एक्‍सपोर्ट होता है. खास बात है कि भारत में मिलने वाले फर्नीचर की क्‍वालिटी इतनी अच्‍छी नहीं है और जो अच्‍छी क्‍वालिटी का होता है, दुबई की तुलना में उसकी कीमत यहां दोगुनी होती है.
  4. सोना- भारत में आज की डेट में 24 कैरेट सोने की कीमत 67260 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि दुबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 2612.5 एईडी चल रही है. अगर इसे भारतीय रुपये में कन्‍वर्ट करें तो 10 ग्राम गोल्‍ड की कीमत दुबई में 58964 रुपये है. लिहाजा वहां से 10 ग्राम सोना खरीदने पर करीब 9 हजार रुपये की बचत होती है.

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .