नियोक्ताओं की मनमानी ख़त्म , कामगारों को WPS से नहीं किया payement तो मिलेगी सजा

UAE – आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने कई कामगारों को Wages Protection System (WPS) के तहत सैलरी देने के नियम की घोषणा की थी। सभी नियोक्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि इस नियम का पालन करें। इस निर्देश के दौरान अधिकारियों के द्वारा उन कंपनियों की जांच की जा रही है जो अपनी मनमानी कर रहे है और इस नियम का पालन नहीं कर रहे है। अधिकारियों के द्वारा ऐसे 3000 प्रतिष्ठानों की सुचना मिली है जहां पर Wages Protection System का पालन नहीं किया जा रहा है और उन्हें लोक अभियोजन रेफर कर दिया गया है।

इसके अलावा जो भी कंपनियां कामगारों को समय पर पेमेंट नहीं करते हैं उनके खिलाफ भी जांच अभियान जारी है । अरब में कहीं ऐसी कंपनियों के बारे में पता चलता है जहां पर कामगारों को वेतन देने में ढिलाई की जाती है। ऐसी स्थिति में कामगारों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) खुद इनपर नज़र रखती है।

Also Read – UAE के यात्री से 9000 ग्राम का सोना बरामद

612000 से अधिक की गई थी जाँच

मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में 612000 से अधिक जांच की गई थी। इस दौरान 12,000 उल्लंघन और जुर्माने लगाय गए थे। इस दौरान वेतन के अलावा कई तरह के लेबर नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस दौरान safety guidelines, WPS rules, employment requirements, गर्मी में mid-day break policy के पालन में ढिलाई आदि नियमों का उल्लंघन किया गया था। इसके साथ वर्क परमिट और लाइसेंस से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया था।

बता दे कि WPS एक इलेक्ट्रॉनिक वेतन अंतरण प्रणाली है जो संस्थानों को बैंकों, मुद्रा विनिमय और वित्तीय संस्थानों जिससे कामगारों के वेतन का भुगतान ऑनलाइन होता है. ताकि उनके वेतन का हनन न हो और उन्हें वक़्त पर समय पर पैसा मिलता है या नहीं इसका रिकॉर्ड सरकार के पास रहे. जी हां इस सिस्टमके साथ, संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं कि कर्मचारियों और श्रमिकों को समय पर भुगतान किया जाए।

Also Read – 3 वीसा की वजह से आप बिना स्पोंसर UAE में कर सकते है काम ,कौन – कौन से है वीसा जाने

कामगारों की सैलेरी की भुगतान WPS

दरअसल UAE में काम करने वाले घरेलु कामगारों को उनकी सैलरी ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिये अदा की जाती है। इसलिए नयोक्ताओँ के लिए अनिवार्य है कि वे अपने घरेलु कामगारों और अन्य तरह के कामगारो का पंजीकरण देश की वेतन सुरक्षा प्रणाली यानी wage protection system WPS में कराएं। इसलिए 1 अप्रैल से इस Wages सिस्टम में कई और Professional Works को जोड़ा गया है. और ये workers भी घरेलु कामगारों के अंडर ही आते हैं. आपको बता दे की नियम लागू होने की बाबजूद भी कई कंपनी अपनी मनमानी चला रही है। जिसपर करवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment