सऊदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाल बाल बची उमरा तीर्थयात्री की जान !

Saudi International Airport : सऊदी अरब के मदीना में प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुल अज़ीज़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी घटना हुई है. जहाँ एक उमराह तीर्थ यात्री अचानक बेहोश गयी मगर वक़्त रहते एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने ज़ाएरीन की जान बचा ली. बता दे की ये उमराह ज़ाएरीन इंडोनेशियाई उमरा जायरीन थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशियाई उमराह तीर्थयात्री को दिल का दौरा पड़ा है, जिस पर तत्काल हस्तक्षेप से उसकी जान बच गई। हवाईअड्डे के मेडिकल स्टाफ ने कहा है कि ”यह सूचना मिली थी कि प्रस्थान टर्मिनल में एक महिला यात्री बेहोश हो गई है.” फिर तुरंत मेडिकल टीम तीर्थ यात्री के पास पहुंची और प्रारंभिक जांच में पाया कि महिला को हार्ट अटैक आया था.

महिला ज़ायरीन को इमरजेंसी में रखा गया फिर उनका मेडिकल टेस्ट हुआ जिसके बाद हार्ट सही से काम करने लगा ! यात्री को तब तक चिकित्सा निगरानी में रखा गया जब तक कि उसकी हालत स्थिर नहीं हो गई और बाद में उसे पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। गौरतलब है कि मदीना मुनोरा एयरपोर्ट के मेडिकल सेंटर ने रमजान के दौरान 6हज़ार 696 यात्रियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं।

Leave a Comment