दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान
दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ spicejet के विमान को आनन फानन में कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ा. दरअसल मामला यह था कि दिल्ली से दुबई के लिए Spicejet ने जैसे ही टेकऑफ किया वैसे ही कुछ देर के बाद विमान में कुछ तकनिकी खराबी आ गयी.

जानिये विमान में कुल कितने यात्री थे सवार
स्पाइस जेट SG-11 विमान में कुछ तकनिकी खराबी के कारण अपने डेस्टिनेशन दुबई नहीं पहुंच सकी और पहले ही बीच में कारांची में उतारा गया। विमान में कुल 150 यात्री सवार थे और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है.

अब कैसे जाएंगे यात्री अपने डेस्टिनेशन
पाकिस्तान के कारांची में लैंड करवाने के बाद सबसे पहले विमान से यात्रियों को ट्रांजिट लाउंज में स्थानांतरित किया गया। लाउंज में यात्रियों की देखभाल और कुछ खिलाया पिलाया गया. विमान में हुई समस्या को ठीक करने की कोशिश लगातार जारी है. इंजीनियरों द्वारा क्लीयरेंस रिपोर्ट आने के बाद ही विमान को उड़ान के लिए मंजूरी दी जाएगी। साथ ही एक प्रतिस्थापन विमान को कराची भेजा जा रहा है, जिससे यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन दुबई ले जाया जाएगा.