BREAKING: दिल्ली से दुबई जा रही विमान का कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्रियों की जान…

दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ spicejet के विमान को आनन फानन में कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ा. दरअसल मामला यह था कि दिल्ली से दुबई के लिए Spicejet ने जैसे ही टेकऑफ किया वैसे ही कुछ देर के बाद विमान में कुछ तकनिकी खराबी आ गयी.

spicejet
spicejet

जानिये विमान में कुल कितने यात्री थे सवार

स्पाइस जेट SG-11 विमान में कुछ तकनिकी खराबी के कारण अपने डेस्टिनेशन दुबई नहीं पहुंच सकी और पहले ही बीच में कारांची में उतारा गया। विमान में कुल 150 यात्री सवार थे और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है.

spicejets
spicejets

अब कैसे जाएंगे यात्री अपने डेस्टिनेशन

पाकिस्तान के कारांची में लैंड करवाने के बाद सबसे पहले विमान से यात्रियों को ट्रांजिट लाउंज में स्थानांतरित किया गया। लाउंज में यात्रियों की देखभाल और कुछ खिलाया पिलाया गया. विमान में हुई समस्या को ठीक करने की कोशिश लगातार जारी है. इंजीनियरों द्वारा क्लीयरेंस रिपोर्ट आने के बाद ही विमान को उड़ान के लिए मंजूरी दी जाएगी। साथ ही एक प्रतिस्थापन विमान को कराची भेजा जा रहा है, जिससे यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन दुबई ले जाया जाएगा.

 

 

 

 

 

Leave a Comment