1,800 electric vehicles दिए जा रहे
सऊदी अरब में इस साल पूरी क्षमता के साथ हज होने वाला है. हज मंत्रालय अपने हज यात्रियों के लिए हर एक ज़रूरी सेवाएं उपलब्ध कराने में जुटा है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. बताते चलें कि General Presidency भी तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश करता है। अब हाजियों के लिए 1,800 electric vehicles दिए जा रहे हैं ताकि वे आसानी से इधर उधर बिना थके जा सके.
इलेक्ट्रिक vechiles का इस्तेमाल करना है तो देना होगा इतना रियाल
अगर आप हज यात्री है और आपको इलेक्ट्रिक vechiles का इस्तेमाल करना है तो आपको 57 riyals फीस देनी होंगी। इनकी मदद के लिए 450 कर्मचारियों को भी रखा गया है. वहीँ एक और नयी सर्विस शुरू कर दी गयी है जहाँ सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने हज के दौरान हज यात्रियों के लिए अल-हरम आपातकालीन अस्पताल के स्थान पर एक दंत मोबाइल क्लिनिक स्थापित किया है.
मस्जिद अल-हरम के पास खुला अस्पताल
बता दे कि क्लिनिक मक्का मुकर्रमाह हेल्थ सिस्टम के तहत होगा। यह मस्जिद अल-हरम के आसपास सक्रिय रहेगा। इससे हज के लिए आने वालों को अपने आवास के पास दांत दर्द और बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्हें इलाज के लिए हरम जोन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें सहूलियत मिलेगी.