SIIC Selection : स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर यानी SIIC वाराणसी की पहल पर कल शुक्रवार को 21 युवाओं का चयन दुबई में नौकरी के लिए किया गया है. राजकीय आईटीआई परिसर में चयनकर्ताओं ने दुबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए आयोजित साक्षात्कार में 42 में से 21 candidates का सलेक्शन किया और उन्हें ऑफर लेटर भी दिया। अब वो जल्द दुबई जाकर नौकरी में शामिल होंगे।
Also Read : 3 वीसा की वजह से आप बिना स्पोंसर UAE में कर सकते है काम ,कौन – कौन से है वीसा जाने
बता दे कि सिलेक्शन हुए सभी candidates उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और हरियाणा राज्य के अलग-अलग जिलों से है। दरअसल SIIC वाराणसी NSDC इंटरनेशनल के तत्वावधान में काम कर रहा है। इसके माध्यम से एक्सपीरियंस युवाओं को इंटरनेशनल नियोक्ताओं से जोड़कर विदेश में रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का काम किया जा रहा है।
पिछले साल नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और यूएई के डीपी वर्ल्ड के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं ताकि वाराणसी, उत्तर प्रदेश में एक स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर विकसित किया जा सके। डीपी वर्ल्ड की भारतीय इकाई, हिंदुस्तान पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। बंदरगाह संचालन, लॉजिस्टिक्स और संबद्ध क्षेत्रों के क्षेत्रों में विदेशी रोजगार के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
बता दे कि स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स का उद्देश्य भारतीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करना है। ये केंद्र प्रशिक्षण सुविधाओं की मेजबानी करेंगे, जो कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्र जैसे देशों में स्थित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय नियोक्ताओं की मांग के अनुसार देश के युवाओं को कौशल प्रदान करेंगे।
इन केंद्रों में विदेशी नियोक्ताओं और साझेदार संगठनों का एक विस्तृत नेटवर्क होगा जो प्रमाणित और कुशल कार्यबल की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा। विदेशी बाजारों में भारतीय कार्यबल की मांग बढ़ाने के लिए भागीदार संगठन NSDC के साथ काम करेंगे। स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स द्वारा और कौन सी सेवाएं प्रदान की जाती है , ये बताते हैं आपको :
सबसे पहला काउंसिलिंग
संघटन
प्रस्थान पूर्व अभिविन्यास, यानी की pre departure orientation
skill training
प्लेसमेंट समर्थन
foreign language training
पोस्ट-प्लेसमेंट और इमिग्रेशन सपोर्ट।
Also Read : UAE नागरिकों को इन दो देशो के यात्रा करने पर लगा BAN !