Saudi dead: सऊदी अरब से एक दुखद घटना सामने आयी है। उत्तर प्रदेश गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम खुटहन खास टोला शाहपुर निवासी राजेश निषाद की सऊदी अरब में मौत हो गयी. मौत का कारण हार्ट अटैक था । मौत के नौ दिन बाद उनका शव घर पहुंचा। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया। मृतक के बड़े भाई रामदास निषाद ने बताया कि राजेश सऊदी अरब में एक्सपर्टीज कॉन्सट्रक्टिंग कम्पनी ली. में काम करते थे। 30 मार्च को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद कम्पनी में सम्पर्क किया गया। कम्पनी की ओर से राजेश का शव हवाई जहाज से लखनऊ भेजा गया। लखनऊ से शव को एम्बुलेंस के द्वारा घर लाया गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है राजेश के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी एक बेटी है जो 15 वर्ष की है ।
Also Read ; Saudi Indian: 19 साल बाद घर लौटा भारतीय कामगार, छलक पड़े आंसू