संयुक्त अरब अमीरात के रहने वाले सईद ने महज चार साल में कर दिखाया बड़ा कारनामा

UAE – जब भी हम बच्चों के बारे में सोचते है तो हमारा दिमाग खुद ब खुद ही बच्चों को खेलता कूदता और शैतानियां करता हुआ ही इमेजिंग करता है. वही अगर हम महज 4 से 5 साल के बच्चे की बात करें तो वो हमेशा आपको टॉयज से खेलते , ही नज़र आते होंगे। लेकिन हम आपको बता दे की एक महज 4 साल के बच्चे ने छोटी सी ही उम्र में बड़ा अनोखा कारनामा कर दिखाया है। वो छोटी सी ही उम्र लेखक बन गया है। इस चार साल के बच्चे ने किताब लिखकर सभी को हैरान कर दिया है और अब उस बच्चे के इस कारनामे ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) मे भी अपना नाम शामिल कर दिया है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चार साल का बच्चा सईद राशिद अल्मिहरी जो संयुक्त अरब अमिरात के अबू धाबी (Abu Dhabi, UAE) में रहने वाला है, 4 साल की उम्र में सईद राशिद ने किताब लिख दी है. यह किताब सईद राशिद ने छोटे बच्चों के लिए लिखी है. सईद राशिद की लिखी इस किताब का शीर्षक है- द एलिफैंट सईद एंड द बियर (The Elephant Saeed and The Bear) . सईद राशिद की यह किताब दो जानवरों की दोस्ती और उन दोनों के बीच प्रेम को दर्शाती है.

सईद राशिद ने बड़ी बहन से ली प्रेरणा

Also Read – भारतीय प्रवासियों के लिए अच्छी खबर , uae के लिए मिलेंगे हर सप्ताह 4 इंटरनेशनल फ्लाइट

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 9 मार्च 2023 को सईद राशिद के इस रिकॉर्ड को वेरिफाई किया था. उस समय तक उनकी इस किताब की 1 हजार कॉपियां बिक चुकी थीं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ने उनकी इस सफलता को मानते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया है. आपको बता दें कि सईद राशिद अपने परिवार के एकमात्र ऐसे सदस्य नहीं हैं, जिन्होंने किताब लिखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बनाया है. इसे पहले उनकी बहन ने भी ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया था। सईद राशिद ने यह प्रेरणा अपनी बड़ी बहन से ली है जिनका नाम अलधाबी है.

अलधाबी का नाम सबसे कम उम्र में द्विभाषी किताब लिखने का रिकार्ड बनाने पर दर्ज किया गया था. उस समय अलधाबी केवल 8 साल और 239 दिन की थीं. सईद राशिद बताया है कि वो अपनी बड़ी बहन से बहुत प्यार करते हैं और वे दोनों साथ में खेलते हैं, पढ़ते लिखते हैं और ड्रॉइंग भी करते हैं.

किताब क्या है कहानी ?

Also Read – uae में बिगड़ा मौसम का मिजाज तो हुआ हादसा ,27 वर्षीय युवती की मौत

जब सईद राशिद ने अपनी बड़ी बहन की लिखी हुयी किताब को देखा तो उन्होंने भी सोचा कि वो भी किताब लिखें जो उनकी अपनी लिखी हुई होगी! सईद राशिद के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी अलधाबी की (Aldhabi) प्रेरणा है जिससे सईद राशिद भी मोटिवेट हो गए है. उनका बेटा सईद राशिद इस बात का सबूत है कि हर कोई टैलेंटेड पैदा नहीं होता है बल्कि दुनिया मे आकर ही सीखता है. वही अगर किताब के बारे में बात की जाए तो सईद राशिद ने किताब के बारे में समझाते हुए बताया कि कहानी एक हाथी की है जिसका नाम सईद है.

उसमे उनके साथ एक पोलर बियर भी है. सईद हाथी पिकनिक मनाने जाता है उस जगह पर हाथी को वो पोलर भालू दिखाई पड़ता है. हाथी सोचने लगता है कि वो भालू उसे खा जाएगा लेकिन बाद में हाथी उस भालू के लिए प्रेम और दया का भाव दिखाता है और उसे भी अपनी पिकनिक में शामिल कर लेता है और इसी प्रकार दोनों दोस्त बन जाते हैं.

 

Leave a Comment