Dubai Amazing 20 Facts : दुबई में पुलिस के पास होती है फरारी ,तो सड़को पर बिकिनी में …………..

Dubai – दुबई दुनिया का सबसे सुन्दर शहर है। दुबई का हर चीज़ मसूर है वहां की ऊँची ईमारत , तकनीक, टूरिस्ट प्लेस इत्यादि। दुबई की चमक धमक हर किसी को आकर्षित करती है। चाहे आप भारत से हो , पकिस्तान से या नेपाल से आप पाएंगे की आपके चहिते सितारे हमेशा दुबई आते जाते रहते है

1. सबसे पहले बात करते हैं दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा की , इसमें 164 फ्लोर हैं और इस इमारत की लंबाई लगभग 800 मीटर है । इस इमारत को हम 90 किलोमीटर की दूरी से भी देख सकते है ।

2. एक रिपोर्ट की माने तो इस शहर में क्राइम 0 % है , तभी इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है । लेकिन ऐसा है या नहीं हमे कमेंट में बताइए

3. इस शहर में घर में शराब रखने के लिए लाइसेंस लेना ज़रूरी होता है । लाइसेंस के बिना घर में शराब पीने की इज़ाज़त नहीं है ।

4. यहां की पुलिस के पास ऐसी गाड़ी होती है जिससे लोग सपने में ही सोच सकते है। लेम्बोर्गिनी , फेरारी और बेंटले जैसी कारें होती हैं ।

5. दुनियाभर के देशों में लोगों को इनकम टैक्स देना पड़ता है , दुबई में ऐसा कुछ भी नहीं है । यहां लोगों को इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं है ।

6. इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर है , जहां 1200 से भी ज्यादा स्टोर हैं ।

7. यहां पर शादी से पहले महिला – पुरुष का संबंध बनाना अवैध है । कोई ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो गिरफ्तार करने के बाद निर्वासित किया जाता है ।

8. इस शहर में कुछ ऐसे एटीएम हैं , जहां से सोने के सिक्के निकालते हैं ।

9. 1960 तक यहां कुछ देखने लायक कुछ भी नहीं था लेकिन अब इसे विकसित किया गया और अब यह दुनिया के अमीर देशों की सूची में गिना जाता है ।

10. यहां के लोगों के अजीब शौख होते है पेट्स के तौर पर यहां लोग कुत्ते – बिल्ली नहीं शेर और चीता पालना पसंद करते हैं ।

11. यह इतना राईस है की यहां इमारतों के अंदर ही नहीं बल्कि बस स्टेंड पर भी ए सी ( A.C ) लगा होता है ।

12. यहाँ के मूल निवासियों की संख्या , कुल संख्या में से केवल 17 प्रतिशत है , बाकी जनसंख्या भारत , बांग्लादेश , पाकिस्तान और अन्य यूरोपिय देशों की है

13. दुनिया की सबसे महंगी कारें दुबई में ही होती हैं ।

14. इस शहर की खास बात यह है की हॉर्न नहीं बजाया जाता , सब लोग व्यवस्थित चलते हैं । इस लिए दुबई की सड़कों पर ध्वनि प्रदूषण नहीं होता ।

15. इस शहर में बाकी देशों की तरह अड्रेस सिस्टम नहीं है , किसी को अड्रेस पर जाना होता है , वहां के आस – पास के मकान , होटल्स , अन्य प्लेस की जानकारी होनी चाहिए ।

16. सबसे ज्यादा क्रेन दुबई में है ।

17. यहां पर पुरषों के लिए शेख और औरतो के लिए शेखा नाम लिया जाता है ।

18. यहां पर पानी से ज्यादा सस्ती कोल्ड ड्रिंक मिलती है ।

19. दुबई में सोने ( Gold ) का व्यापार बहुत ज्यादा है , दुबई के लोग सोने के बहुत ज्यादा शौकीन होते हैं ।

2o . मुसिम राज्य होने के बाबजूद , टूरिस्ट कई जगहों पर अपनी मन पसंद शार्ट ड्रेस पहन सकते है।

दुबई में ये चीज़ें मना

– भद्दे या ग़ैरवाजिब इशारे या बर्ताव न करें.

– unmairraid मेल और फीमेल होटल के किसी कमरे में साथ नहीं रह सकते.

– बिना शादी के दो लोग intimate नहीं हो सकते

– पब्लिक प्लेस पर किसिंग allowed नहीं है

– यहां पुरुष महिलाओं के कपड़े नहीं पहन सकते. न ही वे औरतों जैसे दिख सकते हैं. बदन से कसे हुए कपड़े पहनने की भी मनाही है.

– समलैंगिकता से बचें.

– सड़कों पर या सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने की इजाज़त नहीं है.

– रमज़ान के दौरान सार्वजनिक जगहों पर किसी रोज़ेदार के सामने खाएं, पीएं नहीं और धूम्रपान से भी बचें.

– बिना इजाज़त के किसी महिला की तस्वीर खींचना यहां सख़्त मना है.

थंब – दुबई के 20 अमेजिंग फैक्ट्स ,साथ ही दुबई में क्या ना करें

टाइटल – क्या आप जानते है दुबई में पुलिस के पास होती है फरारी ,तो सड़को पर बिकिनी में ,,,,,,,,,,,,,,,

Leave a Comment