Passport: विदेश जाने वालों के पास पासपोर्ट एक पहचान पत्र की तरह होता है. लेकिन कई बार देखा की गया है कि यात्री/कामगार अपने Passport को खो देते हैं. ऐसी चीजें ज्यादातर उनके ही साथ होता है जो पहली बार बाहर जा रहे हो. इसलिए यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने पासपोर्ट को संभालकर कर रखे. अपने पासपोर्ट के प्रति कोई लापरवाही न करें। पासपोर्ट गुम हो जाने से आप बड़ी मुसीबतों में पड़ सकते हैं जिससे छुटकारा पाना भी बहुत मुश्किल है.
तमाम सुरक्षा एहतियात के बावजूद भी अगर आपका पासपोर्ट खो (Lost Passport) जाता है तो अपना पासपोर्ट दुबारा से पाने का ऑप्शन होता है. अगर किसी भी भारतीय व्यक्ति का पासपोर्ट यूएई, सऊदी या कुवैत में खो जाता है तो सबसे पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देनी चाहिए ताकि किसी तरह के फ्रॉड की संभावना न बने। क्योंकि अगर आपके पासपोर्ट से कोई फ्रॉड होता है तो आपको जेल तक हो सकती है. ऐसे में सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें, इसके तुरंत बाद इसकी सूचना भारतीय दूतावास को देनी चाहिए ताकि खो चुके पासपोर्ट को रद्द किया जा सके।
Also Read: Visa Free Entry: अब इन 62 देशों में बिना वीजा भी भारतीयों को मिलेगी एंट्री
दिया जायेगा इमरजेंसी सर्टिफिकेट
अगर किसी व्यक्ति की इमरजेंसी फ्लाइट होती है और उससे कुछ दिनों पहले पासपोर्ट लापता हो जाए तो व्यक्ति को दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट दिया जाता है ताकि वह आसानी से यात्रा कर पाए लेकिन वह इमरजेंसी सर्टिफिकेट केवल उसी यात्रा के लिए वैध होता है. इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया जा सकता है, जिसमे कुछ documents भी देने होते हैं.
Also Read: भारतीयों को अब इस देश में मिल रही Visa Free Entry, बस माननी होगी ये शर्त
इन डाक्यूमेंट्स की होती है मांग
- Birth certificate
- खोये हुए पासपोर्ट की फोटो कॉपी
- ऑनलाइन FIR आदि की जरूरत पड़ती है।
- पुराना पासपोर्ट कब बना था, कहां बना था ऐसे ही ज़रूरी बातों की जानकारी.
Also Read: UAE Flight: खुशखबरी! 27 मार्च से शारजाह से इस शहर के लिए Daily फ्लाइट की घोषणा, जानें