skip to content

Israel – Plastine War : क्या इजराइल और हमास युद्ध में कूदेगा सऊदी अरब ?

Priya Jha
4 Min Read

Israel – Plastine War : इजराइल-हमास जंग का आज पांचवां दिन है। रातभर में इजराइल ने गाजा में हमास के 200 ठिकानों पर हमले किए। इजराइली एयरफोर्स ने बताया है कि उन्होंने हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता के घर पर अटैक किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में देइफ के भाई की मौत हुई है।इजराइल और हमास की जंग में अब तक 2,150 लोगों की मौत हुई है। इनमें से करीब 1,200 इजराइली हैं। वहीं अब तक करीब 950 फिलिस्तीनियों ने भी जान गंवाई है। मंगलवार रात अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन गोला-बारूद के साथ इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया। युद्ध ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

सऊदी का पक्ष हमास की तरफ

Also Read – Saudi Riyal Rate : सऊदी में रह रहे प्रवासियों की बल्ले बल्ले , फिर गिरा रियाल

बता दे की युद्ध को लेकर सऊदी अरबिया ने साफ़ कर दिया है की वो इस वॉर में फिलिस्तीन के तरफ है। सऊदी अरब ने कहा है कि वो इजराइली सेना और अलग-अलग फिलिस्तीनी गुटों के बीच संघर्ष पर नजदीकी निगाह रखे हुए है। सऊदी अरब दोनों पक्षों से हिंसा छोड़ने की अपील करता है। साथ ही दोनों ओर के नागरिकों की सुरक्षा बहाल करने और संयम बरतने की अपील करता है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीनी क्षेत्र के राष्ट्रपति महमूद अब्बासी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय से भी बातचीत की है।

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, तीनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी कि गाजा और उसके आसपास के इलाकों में इजराइल को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए।

सऊदी करेगा जंग

Also Read – Saudi Crown Prince : छोटे बच्चे ने मांगी Crown प्रिंस सलमान से मर्सिडीज, अगली सुबह दरवाजे पर नज़र आई गाड़ी

साथ ही क्राउन प्रिंस ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि सऊदी अरब फिलिस्तीनियों के साथ खड़ा है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने पिछले महीने एक इंटरव्यू में कहा था कि इजराइल से रिश्ते सामान्य करने की दिशा में वह हर दिन आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य हो रहे थे।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली। बाइडेन ने मंगलवार देर रात व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इजराइल के साथ है। इजराइल में एक हजार लोगों की अमानवीय तरह से हत्याएं की गई हैं। इनमें 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए। इजराइल में नरसंहार हुआ है। इजराइल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने इजराइल के लिए मदद को दोगुना करने की घोषणा की। तो ऐसे में सवाल उठते है की हमास के कमजोर पड़ने पर क्या सऊदी अरब समेत तमाम समर्थन दे रहे खाड़ी देश जंग की मैदान में उतरेंगे या नहीं।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .