युवक को Dubai Tourist Visa देकर भेज दिया दुबई, और करवाया ऐसा काम !

Dubai Tourist Visa : हर एक का ये सपना होता है कि वो दुबई या किसी अरब देश में जाकर कमाए ! वहां से कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से तरीके से करे. बहुत लोग ऐसा करते भी हैं. अरब देशों में नागरिकों से ज़्यादा प्रवासियों की संख्या है. वहां नौकरी चाकरी करके अच्छी कमाई करके अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

काम करने के लिए Dubai Tourist Visa

मगर हर मामले में ऐसा नहीं होता, कई बार ये भी देखा गया है कि लोग गलत एजेंटों के संपर्क में आकर अपने साथ बुरा कर बैठते हैं. जिससे उनको जान माल दोनों का नुक्सान होता है. ऐसी ही एक खबर आयी है उत्तरप्रदेश के युवक की. जिसको एक आदमी ने वर्क वीज़ा न देकर टूरिस्ट वीज़ा देकर दुबई में काम करने के लिए भेज दिया और उसके बाद जो हुआ वो क्या ही कहना।

Also Read : UAE में सभी को मिलेगा फ्री वाई – फाई ,कब ,कहाँ कैसे जाने ?

दरअसल कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावां गांव के एक युवक को कबूतरबाज ने साथी के साथ मिल कर युवक को टूरिस्ट बीजा थमाकर दुबई भेज दिया। जहां युवक से बेगारी कराई गई। यानी जो उसका काम भी नहीं था जिसका कोई स्किल नहीं था वैसा वैसा काम करवाया गया. जब युवक के साथ दुर्व्यवहार होने लगा तो उसने सारी कहानी अपने परिवार को बताई जिसके बाद परिवार ने तमाम कोशिश करके युवक को घर वापस लाया।

फेक एजेण्टों ने लाखो की रकम भी मांगी

जब युवक को दुबई भेजने का प्लैन बनाया जा रहा था तो उससे फेक एजेण्टों ने लाखो की रकम भी मांगी थी. और युवक ने दिया भी था. जब मामला बिगड़ गया दुबई जाकर तो युवक ने आरोपी से दी गई रकम वापस मांगी मगर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत कोखराज पुलिस से की है।

आईये जानते हैं विस्तार से पूरा मामला ! आखिर कैसे युवक को अपने झांसे में लाया था आरोपि ने ! निधियावां गाँव के एक निवासी हैं हिरन पांडेय उन्होंने बताया कि छह महीने पहले मंझनपुर के बेला फतेहपुर गांव के एक युवक ने साथी के साथ मिल उसे दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उससे वीजा के नाम पर सवा लाख रुपये ले लिए। रकम देते वक्त युवक ने वीडियो बना लिया था। रकम लेने के बाद आरोपित कबूतरबाज ने युवक को टूरिस्ट वीजा थमाकर दुबई भेज दिया।

जिस वीजा से वह आया है वह Dubai Tourist Visa

दुबई पहुंचने पर उसे जानकारी हुई कि जिस वीजा से वह आया है वह टूरिस्ट वीजा है। जिसकी जानकारी परिजनों को देते हुए वह कुछ दिन नौकरी की तलाश में बेगारी करने के बाद घर आ आया। घर आने के बाद युवक ने आरोपित से अपनी रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। रविवार को कोखराज थाने पहुंच पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

एक बार और ऐसा सेम मामला सामने आ चुका है, जहाँ हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एकता कॉलोनी के एक युवक को भी धोखे से टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया गया. युवक को वहां पर काम नहीं मिला, जिससे परेशान होकर उसने दुबई में 15 मई को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी. मंगलवार शाम को युवक का शव गोहाना पहुंचा. स्वजन ने तब तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं होगा.

Also Read : UAE में ईद अल फ़ित्र की छुट्टियों का हो गया ऐलान !

Leave a Comment