skip to content

Dubai: 99 प्रतिशत लोग गलत लेते हैं दुबई का नाम, हुआ बड़ा खुलासा !

News Desk
3 Min Read

Dubai Tourist Place : दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं. ऐसी जगहों को डेवलप भी टूरिस्ट्स को ध्यान में रखते हुए किया जाता है. इन चीजों को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. टूरिस्ट के आने से ही इन जगहों का विकास भी होता है. उन्ही टूरिस्ट प्लेस में सबसे मशहूर नाम दुबई का है. जहाँ लोग जाने की चाह तो रखते हैं मगर उसका उच्चारण सही से नहीं करते हैं. 99 % लोग गलत बोलते हैं दुबई का नाम !

इन्फ्लुएंसर्स और आम लोगों के बीच भी दुबई का क्रेज बहुत ज़्यदा है. हाल ही में एक सर्वे हुआ जिसमें ये बात सामने आई कि ज्यादातर लोग इस जगह का नाम गलत लेते हैं. जी हां, अगर आप भी यूएई के इस शहर को दुबई बुलाते हैं तो आप भी गलत है. दुबई भले ही बेहद मशहूर हॉलिडे डेस्टिनेशन हो लेकिन ऐसा सामने आया है कि ज्यादातर लोग यहां आने के बाद भी इस जगह का नाम गलत लेते हैं. इंग्लिश बोलने वाले लोग इस शहर को Doo-Bye बोलते हैं. लेकिन असल में ये गलत उच्चारण है.

Also Read: Dubai: दुबई में इन 5 बातों का रखें ध्यान ,नहीं तो हो सकती है जेल

जानिये क्या है इसका सही उच्चारण

ये पहले भी सामने आ चूका है कि दुनिया में इस जगह का नाम सबसे ज्यादा गलत लाया जाता है. ऐसी में अगर आप यूएई आ रहे हैं, तो सबसे पहले इस जगह का सही उच्चारण सीख लेना जरुरी ह. तो अगर आप इसे दुबई बुलाते हैं तो आज आप इसका सही उच्चारण सीख लीजिये. अरब के लोग इस जगह को Doo Bay बुलाते हैं. सोशल मीडिया साइट कोरा पर लोगों ने इस सवाल के कई जवाब दिए. लेकिन सही जवाब दुबई में पिछले 17 साल से रहने वाले एक शख्स ने इसका सही जवाब दिया. उसने लिखा कि अंग्रेजी में इसे du bai या doo BYE बोलते हैं. लेकिन अरबी में इसे du bai या Duh bae कहा जाता है जिसमें d का उच्चारण काफी सॉफ्ट तरीके से किया जाता है. तो अब आगे से आप भी इसका सही उच्चारण करियेगा.

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *