skip to content

UAE महज़ूज़ ड्रा में भारतीय प्रवासी ने जीता 2 करोड़ रूपए !

News Desk
2 Min Read

Dubai Mahzooz Draw : संयुक्त अरब अमीरात के Mahzooz draw में एक बार फिर से दूसरे ‘guaranteed’ विनर के तौर पर भारतीय प्रवासी को मौका मिला है। सऊदी में रहने वाले भारतीय प्रवासी Pradeep Pambingal Sathiadevan ने 120th weekly Mahzooz draw में one million Dirhams यानी करीं 2 करोड़ रूपए जीत लिया है।

Also Read : दुबई में महज 12 साल की लड़की ने खुद की कमाई से ख़रीदा iPhone 14

बता दे कि ये महज़ूज़ ड्रा 18, मार्च शनिवार को हुआ था और इसके खेलने के बाद भारतीय प्रवासी ने अपनी किस्मत बदल ली है। भारतीय प्रवासी मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और पिछले 15 सालों से सऊदी अरब में रह रहे हैं उन्होंने इस जीत पर कहा कि वोह भारत अपने वतन में अपना घर बनाना चाहते हैं और ये जीत की रकम 2 करोड़ उसमे ही काम आएगी। वो लोन लेने वाले थे मगर अब जीतने के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया और अब महज़ूज़ ड्रा में जीते गए पैसे से ही अपना घर बनाएंगे. घर बनाने के अलावा इन पैसों को वो, अपने दोस्तों की मदद करने और अच्छी तरह निवेश में लगाएंगे।

वहीँ अभी इसी मार्च में एक और भारतीय प्रवासी विनर बना था, जिसका नाम है Dipish. उसने 119th साप्ताहिक draw में जीता था. दरअसल, Mahzooz draw के प्राइज स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है। अब हरेक सप्ताह एक गारंटेड मिलियनर का वादा किया गया है। दीपेश ने Dh1 million जीत लिया था.

Also Read : Dubai Tourist Visa का एक्सटेंशन होगा महज़ 200 दिरहम में, वो भी इतने महीनों के लिए

अगर आपको भी इस महज़ूज़ ड्रा में भाग लेना है, तो आप भी कर सकते हैं. Mahzooz में भाग लेने के लिए http://www.mahzooz.ae वेबसाईट पर जाकर Dh35 की पानी की बॉटल खरीदनी होगी। इस तरह से आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *