skip to content

Dubai Crime : काम दिलाने के बहाने लड़की को दुबई में बेचा , करवा रहे देह व्यापार

Priya Jha
4 Min Read

Dubai Crime : पंजाब के एक जिले की एक लड़की को काम के लिए दुबई भेजने और फिर वहां से ईराक भेज कर देह व्यापार करवाने के मामले का खुलासा हुआ है। लड़की द्वारा अपने परिजनों से वापिस बुलाने की गुहार लगाई है। वही उसे विदेश भेजने वाले लोग अब उसे वापिस बुलाने के लिए साढ़े तीन लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरु कर दी है परन्तु अभी तक आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

काम दिलाने के बहाने बेचा

Also Read – Dubai Airport Indian Expat : दुबई एयरपोर्ट पर भारतीय व्यक्ति को रोका , नहीं दी एंट्री

इस संबंध में जिले के गांव रण सिंह वाला की रहने वाली महिला ने एसएसपी को शिकायत दी थी कि जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव डोहक निवासी परमजीत कौर पत्नि सीरा सिंह तथा उसके पुत्र गुरलाल सिंह ने उसकी लड़की को विदेश भेज कर काम दिलाने की बात कह उसे विदेश में बेच दिया है। बता दे की आरोपी की बेटी अंजू बाला ईराक में रहती है तो उन्होंने कहा था कि वे उनकी बेटी को दुबई में काम दिला देंगे। जिसके चलते उन्होंने अपनी लड़की को दुबई भेज दिया। लेकिन वहां उन्होंने काम दिलाने के बजाय उसे दुबई से ईराक ले गए और वहां उसकी बेटी को बंदी बना कर उससे देह व्यापार करवाया जा रहा है।

इस संबंध में उनकी बेटी द्वारा उन्हें वीडियो भेज कर उन्हें पूरी सच्चाई से बताई है साथ ही वापस घर बुलाने की गुहार भी लगाई है। जिसके पश्चात उन्होंने उक्त आरोपितों से संपर्क कर उनसे अपनी बेटी को वापिस बुलाने के लिए कहा। परन्तु उनके द्वारा अब साढ़े तीन लाख रूपये की मांग की जा रही है। शिकायत मिलने पर एसएसपी द्वारा दिए गए आदेशों के पश्चात एसपी जसमीत सिंह द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपित अंजू बाला, परमजीत कौर व गुरलाल सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Also Read – Breaking UAE Holiday Announcement : UAE में Private sector की छुट्टियों की हुई घोषणा

पहेले भी आ चूका है ऐसा मामला

बता दे कई लोग विदेश काम करने जाते है लेकिन कुछ लोगों के साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है जिससे वो कभी भूल नहीं पाते। हलाकि विदेश जाके लड़की को बेच देना कोई पहेली बात नहीं इससे [पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। बता दे ऐसा मामला कुछ महीने पहले पंजाब से ही सामने आया था जहां एक लड़की दुबई से वापस भारत लौटी थी। मलोट की रहने वाली लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे दुबई में चार महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था. पीड़िता ने दावा किया है कि अभी 25 से 30 और लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है. उनमें से कई पंजाब की रहने वाली है.

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .