गर्लफ्रेंड के चक्कर में Dubai की नौकरी छोड़ अपराधी बना शख्स

Dubai – प्यार के चक्कर में इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता है? कभी कोई कुछ बड़ा करता है तो कभी कुछ ज्यादा ही गलत। कुछ ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है। यहां आईआईटी-मद्रास से केमिकल इंजीनियरिंग स्नातक ने अपनी बड़ी नौकरी छोड़ दी। वो भी नौकरी कहीं ऐसी वैसी जगह नहीं थी बल्कि Dubai में थी। इसमें सबसे चौकाने वाली बात यह है की उस युवक की गर्लफ्रेंड एक नाइट क्लब डांसर है। अपनी नाइट क्लब डांसर प्रेमिका के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर लौटने के लिए रघु नाम के शख्स ने Dubai  में अपनी मोटी तनख्वाह वाली मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी और अपराध को गले लगा लिया। आरोपी का पूरा नाम हेमंत कुमार रघु है वह तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले का रहने वाला है। उसे इस सप्ताह तीन साथियों के साथ एक महिला से 2.2 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरपुर पुलिस ने कहा कि उन्होंने संदिग्धों के पास से कुछ नकदी, हथियार, गोला-बारूद और चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।

प्रेमिका के लिए बना अपराधी

Also Read – UAE में 4 दिनों के ईद की छुट्टी पर इन देशों में Free Visa Entry !

जब रघु की पूछताछ की गई तो पता चला कि वो दुबई में एमएनसी इंजीनियर की नौकरी कर शानदार जिंदगी जी रहा था। लेकिन अचानक वो नौकरी छोड़ बिहार में चोरी करने चला आया। यह सब तब हुआ जब वो मुजफ्फरपुर की एक डांसर से मिला और उसके प्यार में पड़ गया। पुलिस ने 40 वर्षीय रघु के हवाले से कहा कि उसने अपनी प्रेमिका को उसकी नाइट क्लब की नौकरी छोड़ने के लिए कहा था। प्रेमिका ने इसके बदले उसे साथ में अपने घर मुजफ्फरपुर चलने को कहा। इसके लिए रघु तैयार हो गया। पुलिस का कहना है कि रघु ने अपने 15 साल के करियर में जितना पैसा बचाया था, उसे खर्च कर दिया। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को खुश रखने के लिए अपराध का रास्ता अपना और चोरी करने लगा।

Also Read – UAE में किसी को Stupid कहना पाप ,सड़को पर जारी धोने पर मिलती है सजा

बनाया अपराधियों के साथ नेटवर्क

मुजफ्फरपुर (पूर्व) के डीएसपी मनोज पांडेय ने बुधवार को बताया कि रघु ने जिले में अपराधियों के साथ नेटवर्क बनाया था। वो सटीक योजना बनाकर अपना निशाना साधता था। डीएसपी के मुताबिक ‘ रघु एक पेशेवर अपराधी बन चुका है और उसने जिले भर में कई अपराधों में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।’ मनोज पांडे ने कहा कि रघु 11 अप्रैल को दर्ज लूट के एक मामले को सुलझाने के लिए निगरानी के दौरान पुलिस के राडार पर आया था। एक जांच दल ने माधोपुर के एक ईंट भट्ठे में गिरोह का पता लगाया। रघु उस कस्बे के मिठनपुरा में किराएदार के रूप में रह रहा था।

 

 

Leave a Comment