Dubai – पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था युवक पति ने दुबई से लौटते ही कर दिया युवक का काम तमाम। यह मामला गोपालगंज के गोपालपुर थाने के नटवां गांव का है। जहां पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक की हत्या के लिए पति दुबई से गोपालगंज पहुंचा और रातोंरात घटना को अंजाम देने के बाद वापस दुबई भाग गया. हत्या के पांचवें दिन युवक का शव श्रीपुर ओपी के भगवानपुर नहर के पास से बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. मृत मोहम्मद साहेब अंसारी (27 वर्ष) नटवां के वकील अंसारी का पुत्र था. वह फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में सिलाई का काम करता था. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला, उसके देवर और महिला के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
झाड़ियों में मिला शव
Also Read – महिला के लिए Dubai से आए पायलट ने की सारी हद पार
इधर, 28 अप्रैल को साहेब अंसारी के परिजनों ने गोपालपुर थाने में उसके अपहरण की दर्ज करायी. एक मई की सुबह झाड़ियों में साहेब अंसारी का शव मिला. इस मामले में एसपी ने हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार व सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी बनायी थी, जिसने टेक्निकल सेल की मदद से मामले का खुलासा किया. इस मामले में आरोपित बबीता देवी, उसके देवर अजय सिंह और पिता बलिराम सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पत्नी का था अवैध सम्बन्ध
Also Read – युवक को Dubai Tourist Visa देकर भेज दिया दुबई, और करवाया ऐसा काम !
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि साहेब अंसारी का एक महिला के साथ डेढ़ साल से अवैध संबंध था. इसी बीच वह महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. इससे परेशान महिला ने उसकी हत्या की साजिश रची. बीते 26 अप्रैल की रात महिला ने अपने पति बीरेंद्र सिंह को दुबई से बुलाया और उसी रात साहेब अंसारी को फोन कर घर बुलाया. रात में ही महिला, उसके पति और देवर ने मिलकर उसकी पिटाई करने के बाद धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बाइक से ले जाकर भगवानपुर नहर के पास फेंक दिया. 27 अप्रैल को आरोपित बीरेंद्र सिंह दुबई फरार हो गया. एसपी ने बताया कि दुबई फरार हुए आरोपित का पासपोर्ट रद्द कराने के लिए गृह विभाग से अनुशंसा की जायेगी. जिसके बाद पीड़ित को वापस भारत बुलाकर करवाई की जाएगी।