Covid 19 Violations : अभी अभी UAE में एक बड़ा ऐलान हुआ है, जिन लोगों पर कोरोना नियमों के उल्लंघन करने का फाइन लगा हुआ है और उन्होने अब तक फाइन चुकाया नहीं है तो उनके लिए अच्छी खबर आ गयी है. UAE के नेशनल क्राइसिस, इमरजेंसी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने मंगलवार को कोविड-19 एहतियाती उपायों के उल्लंघन पर लगाए गए जुर्माने में 50 फीसदी की छूट की घोषणा की।
Covid 19 Violations पर 50 % की छूट
जी हां कोरोना नियमों के उललंघन करने पर जो फाइन लगाया था उसे अब 50 % तक घटा दिया गया है यानी 50 % का डिस्काउंट दे दिया है और ये डिस्काउंट कल 15 मार्च से शुरू हो जायेगा, जिन निवासियों को जुर्माना भरना है, वे दो महीने की अवधि के लिए 50% छूट का लाभ उठा सकते हैं।प्राधिकरण ने कहा कि यह छूट कल, 15 मार्च से लागू होगी, जिस तरह से कोरोना महामारी से निपटा गया, उसके लिए UAE देश की दुनिया भर में सराहना हुई है।
कैसा था Covid 19 Violations का सूची
देश में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले निवासियों पर Dh50,000 तक का सख्त जुर्माना लगाया गया। सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने के लिए Dh3,000 से लेकर अनिवार्य अस्पताल में भर्ती होने के उल्लंघन के लिए Dh50,000 तक, जुर्माने की पूरी सूची तैयार की गई थी। जिन-जिन लोगों पर फाइन लगा था और उन्होंने अब तक नहीं भरा है, तो उनके बोझ को कम करने के लिए नेशनल क्राइसिस, इमरजेंसी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी फाइन पर 50 % की छूट दे दी है.