skip to content

फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में नशे में धुत TT ने महिला यात्री के सिर पर किया पेशाब,लोगों ने जमकर पीटा

Priya Jha
2 Min Read

लखनऊ – कुछ समय पहले फ्लाइट में एक व्यक्ति ने एक महिला पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था। फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। हैरत की बात ये है की इस मामले में एक ट्रेन के TT ने नशे की हालत में ऐसी हरकत की है। दरअसल, एक टीटी ने पंजाब के अमृतसर से ट्रेन में बैठे दंपति पर पेशाब कर दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है. जिसके बाद वहां के आसपास के लोगों ने पहले TT की जमकर धुनाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Also see – Bihar News : पटना के गंगा घाट से छात्रों को लेकर सामने आई होश उड़ाने वाली तस्वीर

इस बीच लखनऊ के चारबाग में इंस्पेक्टर जीआरपी नवरत्न गौतम ने बताया अमृतसर से पीड़ित राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे. रात 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थीं. तभी बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दिया. उन्होंने बताया की ‘पेशाब करने की बाद शोर मचाने पर यात्री इकट्ठा हो गए और टीटी को पकड़ लिया. उन्होंने ने टीटी की पिटाई कर दी. यात्रियों ने बताया कि टीटी नशे में धुत था. राजेश की बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर TT मुन्ना कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Also see –Bihar News : अचानक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को आई पत्नी की याद

इससे पहले फ्लाइट में यात्रियों पर पेशाब करने के मामले सामने आए थे. कुछ महीने पहले एक फ्लाइट में नशे में धुत व्यक्ति ने अपने बगल में बैठी महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. बाद में, अमेरिका में काम करने वाले एक भारतीय शंकर मिश्रा को हिरासत में लिया गया और एयर इंडिया के विमान में उड़ान भरने पर 4 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया.

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .
1749 Comments