IPL 2022 का आठवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया इस मैच में टॉस जितने के बाद में श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतेरी मयंक अग्रवाल की टीम महज 137 रनों पर ही सिमट कर रह गई इसके जवाब में KKR की टीम में आंद्रे रसेल ने विस्फोटक पारी खेली और 6 विकेट से अपनी जीत दर्ज की है।

KKR के उमेश यादव ने पहले ही ओवर में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को आउट करते हुए उमेश यादव आईपीएल पावरप्ले में 50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने इससे पहले यह रिकॉर्ड संदीप यादव के नाम था और दूसरे नम्बर पर जाहिर खान और भुनेश्वर कुमार का नाम आता है
उमेश यादव ने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए उन्होंने इस मैच में 23 रन देकर के 4 विकेट हासिल किए और वह पंजाब किंग्स में 33 विकेट ले चुके है
आपको बता दे इस मैच में आंद्रे रसेल ने 10वी फिफ्टी लगाई है वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ में यह रसेल की तीसरी फिफ्टी है
टीम सऊदी ने इस मैच में अपने नाम पर 250 टी20 विकेट पूरे किए है सऊदी ऐसे पहले बॉलर बने है जिन्होंने टी20 क्रिकेट में न्यूज़ीलेंड के खिलाफ 250 विकेट चटकाए है
KKR ने आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स को इस बार 20वी बार हराया है वहीं KKR आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाली टीम बन गई उनसे पहले यह रिकॉर्ड MI ने KKR के खिलाफ किया था