Bihar News : एक कॉन्ट्रेक्ट की नौकरी जिसमें व्यक्ति को एक महींने में 24 हजार रूपये मिलते है और काम डाटा एंट्री ऑपरेटर का है क्या आप ऐसे कर्मचारियों से उम्मीद कर सकते है वह लाखो की सम्पति का मालिक हो सकता है शायद नहीं, लेकिन अगर आप पटना के DTO ऑफिस में काम करते तो शायद यह सम्भव हो सकता है माना जा रहा है कि पटना के DTO ऑफिस में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के पास में जितनी सम्पति नहीं उससे कई ज्यादा सम्पति के मालिक यहाँ के डाटा इंट्री ऑपरेटर है

एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक DTO में चल रहे गोरखधंधे के बारे में लगातार नई खबरे सामने आ रही है शुक्रवार को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि यहाँ कैसे गाड़ियों के नम्बर बांटने में किस तरह से सरकारी राजस्व को 3 अरब तक नुकसान हुआ है आज हम आपको बताने जा रहे है DTO ऑफिस में काम करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर के बारे में जिसकी नियुक्ति 2008 के अनुबंध पर की गई थी और उसने यह महीने 24 हजार रूपये सैलेरी के रूप में मिलते है लेकिन आज उसके पास में करोड़ो की सम्पत्ति है और यह शख्स दो कंपनियों का मालिक भी है DTO के सरकारी कर्मचारी गाड़ी में चलते है लेकिन यह शख्स लग्जरी गाड़ी में सवारी करता है
यहाँ पर हम जिस डाटा इंट्री ऑपरेटर की बात कर रहे है उस शख्स का नाम संजय प्रसाद बताया जा रहा है जी कि काफी लम्बे समय से DTO ऑफिस में काम कर रहा है सरकार से हर महीने 24 हजार रूपये मिलने वाले संजय के आज 2 कंपनियों के मालिक और और डायरेक्टर भी है सरकारी रिकॉर्ड में इन दोनों कंपनियों कि पूरी जानकारी दी गई है जिसे कोई भी देख सकता है इन दोनों कंपनियों में एक का नाम अमूल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी का नाम पाटलिपुत्र पॉल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड है
संजय प्रसाद की कम्पनी पाटलिपुत्र फीड्स की शुरुआत साल 2016 में की गई थी जहां पर संजय डायरेक्टर है और दूसरी तरफ इस कम्पनी के मनेजमेंट में अशोक कुमार सिंह, आनंद कुमार और मनोज कुमार को शामिल किया गया है साल 2020 में कम्पनी का बैलेंसशीट भी जारी किया गया था इसके मुताबिक कम्पनी के पास में 7 करोड़ की सम्पत्ति है