Saudi Arab – सऊदी अरब में भारत के चार मजदूर फंसे हैं। चारों मजदूरों ने वीडियो जारी कर सरकार से सभी को वापस भारत बुलाए जाने की गुहार लगाई है। मजदूरों ने वीडियो में बताया कि उन्हें जिस काम के लिए ले उन्हें सऊदी ले जाया गया था, वहां वो काम ना करा के उनसे जबरन हार्ड वर्क कराया जा रहा है। सऊदी अरब में फंसे मजदूर के परिवार को इंडिया वापस लाने के लिए भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया गया।
इस आवेदन में बताया गया कि करीब डेढ़ माह पहले सऊदी अरब के दम्माम सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री में काम करने के लिए इंडिया से सऊदी अरब गए थे, जो एक भभुआ जिला के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत बकक्षरा गांव निवासी सुगंध सिंह के पुत्र हेम प्रताप पटेल बताया गया है। उसी आवेदन में कृष्णा कुमार पटेल ने बताया कि इनके साथ 3 अन्य साथी और हैं, जो अलग-अलग राज्य के बताए गए हैं।
4 मजदूर सऊदी में फंसे
Also Read – सऊदी अरब से आ रहे युवक को खिलाया नशीला बिस्कीट और बस में…
चारों लोगों को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के कुरूद भवन ढांचा निवासी नीरज कुमार सोनू ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बारे में कहा था वीजा पासपोर्ट बनवाकर नीरज कुमार सोनू ने चारों को सऊदी अरब भिजवा दिया। इसमें एक कैमूर के हेम प्रताप पटेल भी थे, जिन्हें एक एजेंट ने बताया था कि उन्हें ऑटो मोल्डर का काम करना होगा। लेकिन जब ये चारों सऊदी अरब की फैक्ट्री में पहुंचे तो उनसे कोई और ही काम कराया जाने लगा। चारों लोगों से 18 से 20 घंटे तक लगातार काम करवाया जा रहा है। जबकि पीड़ितों का कहना है की वो लोग टैक्निकल काम के लिए आए थे लेकिन उनसे यहां मजदूरी कराई जा रही है ।
शोषण से परेशान चारों मजदूरों ने एक वीडियो बनाकर परिवार के सेंड किया है और वायरल कर दिया। इस वीडियो में चारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें इंडिया वापस लाने की दरख्वास्त की है। आज परिजनों ने अपने सदस्य को इंडिया वापस लाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
Also Read – सऊदी परिवार जा रहा था कुवैत, हुआ ऐसा हादसा कि अधिकतर लोगों की मौत
ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं इस संबंध में भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने भी जानकारी दी है और बतया है की बताया कि परिजनों का आवेदन ले लिया गया है। इस आवेदन के माध्यम से भारत के विदेश मंत्रालय से बात करके पीड़ितों के बारे में जानकारी ली जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ितों से कहा गया है कि वो वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं, वहां से कार्रवाई की जाएगी । एसडीपीओ ने भी युवकों को सऊदी अरब भेजने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।