Saudi सरकार शुरू करेगी अपनी IPL लीग ,भारतीय खिलाड़ी होंगे शामिल ?

Saudi Arab – दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग सेट-अप करना चाहता है Saudi अरब, भारतीय क्रिकेटर्स को शामिल करने की भी होगी कोशिशें। दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. IPL की सफलता के बाद पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में फ्रेंचाइजी लीग शुरू हुई हैं और सफल भी रही हैं. इसी साल यूएई और दक्षिण अफ्रीका में भी टी20 फ्रेंचाइजी लीग शुरू हुई. इन लीग्स को अच्छा रिस्पान्स भी मिल रहा है. इस बीच सऊदी अरब की सरकार भी अपने यहां दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग सेट-अप करना चाहती है. इसके लिए उसने IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बातचीत भी की है.

लीग में भारतियों को शामिल करने पर चर्चा ?

Also Read – Saudi Eid Holidays: सऊदी अरब में ईद 21 अप्रैल को, कामगारों को मिलेगा 4 दिनों का हॉलिडे !

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इसके लिए सऊदी आईपीएल की फ्रेंचाइजियों से चर्चा कर रहा है और अपने इस प्लान पर लगभग वह पिछले एक साल से काम कर रहा है।इस महंगी लीग की सफलता के लिए सऊदी सरकार भारतीय क्रिकेटर्स को भी इसमें शामिल करना चाहेगी. उसके लिए वह BCCI से इस संबंध में बातचीत कर सकती है. गौरतलब है कि BCCI के नियमों के मुताबिक, कोई भी भारतीय क्रिकेटर IPL के अलावा विदेशों में चल रही अन्य क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. अगर किसी भारतीय खिलाड़ी को इन लीग का हिस्सा होना है तो उसे BCCI से अपने सारे सम्बंध खत्म करने होंगे. यानी फिर वह खिलाड़ी टीम इंडिया से लेकर IPL व अन्य घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकता है.

यहां सऊदी सरकार BCCI को अपने संविधान में संशोधन करने के लिए मना सकता है. रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अपनी फ्रेंचाइजी लीग को सफल बनाने के लिए बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों को अनुमति देने की भी मांग कर सकता हैं। बता दें, अभी तक भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। भारतीय खिलाड़ी संन्यास के बाद ही विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं।

विज़न 2030 के तहत खेल को बढ़ावा दे रहा है शख्स

Also Read – कुरान प्रतियोगिता में ईरान के यूनुस ने जीते 6 करोड़ रुपये

‘दी एज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार के प्रतिनिधियों ने IPL फ्रेंचाइजी मालिकों को खाड़ी इलाके में एक टी20 फ्रेंचाइजी लीग सेट-अप करने से जुड़ी योजनाएं प्रस्तावित की हैं. सऊदी अरब की सरकार इस लीग को दुनिया की सबसे महंगी लीग बनाना चाहती है. इसी सम्बंध में IPL मालिकों से उसकी बातचीत जारी है.

सऊदी अरब पिछले कुछ समय से स्पोर्ट्स में खूब निवेश कर रहा है. सऊदी अरब सरकार ने अपने यहां सऊदी अरब ग्रांड प्रिक्स शुरू कर फार्मुला-1 में एंट्री की है. गोल्फ में भी सऊदी सरकार ने भारी निवेश कर LIV Golf शुरू किया है. सऊदी अरब ने अपने पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड से प्रीमियर लीग के फुटबॉल क्लब ‘न्यूकासल यूनाइटेड’ को भी टेक ओवर किया है. अब यहां की सरकार क्रिकेट में मौके तलाश रही है. बता दें सऊदी अरब IPL 2023 का ऑफिशियल स्पॉन्सर भी है. सऊदी सरकार ने सऊदी टूरिज्म अथोरिटी को IPL के इस सीजन की ऑफिशिल स्पॉन्सरशिप दिलाई है.

 

 

Leave a Comment