Saudi Arab – कहते हैं प्यार में इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता. ठीक ऐसी ही हैरान करने वाली लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खास बात यह है कि इस कपल में लड़का इंडिया है और लड़की विदेशी यानी की Saudi Arab की है .अपने प्यार के लिए लड़की ने अपना देश Saudi Arab को छोड़ दिया है और हिन्दुस्तान आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह कपल जल्द शादी कर सकता है. अक्सर आपने सुना होगा कि साऊदी के शेख हिंदुस्तान की लड़की से शादी करते है और उसे साथ ले जाते हैं. लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भारत का एक लड़का साऊदी की शेखा से शादी करने जा रहा है. यूट्यूब पर एक चैनल ने इस कपल की स्टोरी को शेयर किया है.
शादी करना चाहते है प्रेमी युगल
Also Read – कुरान प्रतियोगिता में ईरान के यूनुस ने जीते 6 करोड़ रुपये
जियान के मुताबिक बातों-बातों में जान पहचान बढ़ी. फिर अथीर उनसे मिलने केरल आ गईं. जब हमारी पहली मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ था तब मैं काफी हैरान हो गया था. अथीर ने बताया कि जियान से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. फिर हम चैटिंग करने लगे. जब मैं पहली बार जियान से मिली मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. जब मुझे ऐसा लगा कि मुझे सबकुछ मिल गया है. अथीर कहती हैं कि हम शादी करना चाहते है, लेकिन यह कब होगा नहीं बता सकते. मुझे यकीन है कि मेरा परिवार मेरा सपोर्ट करेगा. सही वक्त पर सभी चीजें हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान मुझे एहसास हुआ कि जियान में कुछ स्पेशल बात जरूर है. जिनती हमारी बातें होने लगी उतना ही हम एक दूसरे को जानने और समझने लग गए. हम एक दूसरे के कल्चर को भी पसंद करते हैं.
Also Read – क्या Visit Visa पर आने वाले बच्चों का बन सकता है रेजीडेंसी Visa ! जानिए जवाज़ात का जवाब
सोशल मिडिया पर हुई थी मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक युवक का नाम Jian Azmir है और युवती का नाम Atheer Al Amriyah. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ गई. इसके बाद युवती अपने प्यार से मिलने भारत आई . इस मंजर को कोई शख्स कैमरे में कैद कर लिया था। फिर इस कपल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. Jian Azmir केरल के रहने वाले है और Atheer Al Amriyah सऊदी अरब से हैं. जियान का कहना है कि सबसे पहले अथीर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो किया था. पहले उनका अकाउंट पूरा खाली था, बिल्कुल ब्लैंक. प्रोफाइल में कोई डीपी भी नहीं थी. उनका नाम भी काफी रेयर था. तभी मुझे यह भी नहीं पता था कि ये लड़का है या लड़की. फिर धीरे-धीरे बातें हुई. हमने अपने कांटेक्ट एक्सचेंज किए.