skip to content

Saudi Prince Bodyguard : प्राइमरी स्कूल के बच्चे की ख्वाहिश , बनना चाहता है price का निजी अंगरक्षक

Priya Jha
2 Min Read

Saudi Prince Bodyguard : बच्चे मन के सच्चे होते हिअ जो कहते है दिल कहते है। जब सभी छोटे होते है तभी से सोचना शुरू कर देते है की आखिर बड़े होकर उन्हें क्या बनना है। ऐसा ही सऊदी के एक प्राइमरी स्कूल के एक बच्चे ने भी सोचा है की वो बड़ा होकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का निजी अंगरक्षक बनेगा। सऊदी अरब के राफा कमिश्नरेट के प्राइमरी स्कूल के एक स्थानीय छात्र ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का पर्सनल बॉडीगार्ड बनने की अपनी इच्छा जाहिर की है।

बड़े होकर क्या बनना चाहते ?

Also Read – Saudi : अब नहीं मिलेगी टैक्सी लाइसेंस ,हुआ बड़ा फैसला

सऊदी अस्थानिए मिडिया के अनुसार , क्लास टीचर ने छात्रों से यह लिखने को कहा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। इस बीच, क्लास टीचर ने क्लास की जाँच की कि कौन सा छात्र क्या लिख रहा है। सऊदी छात्र नायेफ बिन मुहम्मद अल-रब अल-शामरी का जवाब देखकर क्लास टीचर हैरान रह गए। सऊदी छात्र लिम ने लिखा है कि ‘मैं बड़ा होकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पर्सनल गार्ड्स का ऑफिसर बनना चाहता हूं.’ क्लास टीचर ने छात्र से पूछा, ‘इस इच्छा के पीछे क्या जुनून है?’ जिस पर नायेफ बिन मुहम्मद अल-रब अल-शामरी ने कहा, ‘मैं क्राउन प्रिंस के व्यक्तित्व से प्रभावित हूं. भविष्य में अपने देश, अपने धर्म और अपने राजा की सेवा करना मेरी हार्दिक इच्छा है।’ क्लास टीचर ने छात्र के जवाब पर अपना नोट लिखा कि ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी यह इच्छा पूरी हो।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *