skip to content

Saudi News Visa System : नेपाल समेत 12 और देशों के लिए नया सऊदी वीज़ा सिस्टम लागू

Priya Jha
3 Min Read

Saudi News Visa System : सऊदी अरब ने 12 और देशों के नागरिकों के लिए पासपोर्ट से वीज़ा स्टिकर हटाने के फैसले पर अमल शुरू कर दिया है. बता दे की अब रोजगार, इकामा, यात्रा और रोजगार वीजा ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। दूसरे चरण में पाकिस्तान, लेबनान, नेपाल, श्रीलंका, तुर्की, यमन, सूडान, युगांडा, केन्या, मोरक्को, थाईलैंड और वियतनाम में सऊदी दूतावास और वाणिज्य दूतावास पासपोर्ट पर स्टिकर नहीं लगाएंगे। वही अब इन 12 देशों में ई-वीजा QR कोड के साथ जारी किया जाएगा. सऊदी नागरिक उड्डयन विभाग ने इस संबंध में सऊदी हवाई अड्डों के लिए उड़ान संचालित करने वाली सभी एयरलाइंस को सूचित कर दिया है।

पासपोर्ट पर वीज़ा स्टीकर की बजाय A4 पेपर

Also Read – Saudi Crime : गुस्से में की एक गलती से सऊदी में फंसा भारतीय प्रवासी , नहीं मिल रही रिहाई

नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि ‘पासपोर्ट पर वीज़ा स्टीकर की बजाय A4 पेपर पर वीज़ा मुद्रित किया जाएगा जिसमें यात्री से संबंधित वीज़ा संबंधी जानकारी दर्ज की जाएगी।’ बयान में कहा गया है कि ‘क्यूआर कोड के जरिए वीजा की वैधता का पता लगाया जा सकता है।’ नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक, ‘पहले जारी किए गए स्टीकर वीजा प्रभावी होंगे।’ नागरिक उड्डयन विभाग ने नई व्यवस्था लागू करने को लेकर एक चार्ट जारी किया है. पाकिस्तान 24 जुलाई 2023, यमन 26 जुलाई, सूडान 2 अगस्त, युगांडा 7 अगस्त, लेबनान 9 अगस्त, नेपाल 14 अगस्त, तुर्की 16 अगस्त, श्रीलंका 21 अगस्त, केन्या 23 अगस्त, मोरक्को 28 अगस्त, थाईलैंड 30 अगस्त और वियतनाम 4 सितंबर 2023 से यह नया व्यवस्था लागू किया है।

भारत में पहले ही लागू हो चुकी है इ – वीसा

Also Read – Saudi Crime : गुस्से में की एक गलती से सऊदी में फंसा भारतीय प्रवासी , नहीं मिल रही रिहाई

बता दे कि सऊदी कैबिनेट ने यात्रा और पारगमन वीजा जारी करने की नई प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। नई व्यवस्था के मुताबिक, विजिट या ट्रांजिट वीजा की प्रोसेसिंग करने वाले व्यक्ति के पासपोर्ट पर स्टिकर की जगह ई-वीजा जारी किया जाएगा, जिस पर एक क्यूआर कोड होगा। “यह निर्णय रोजगार, इकामा और यात्रा वीजा की एक नई प्रणाली शुरू करने की नीति के तहत किया गया था।” बता दें कि पहले चरण में सात देशों में ई-वीजा व्यवस्था लागू की गई थी. इनमें संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, मिस्र, बांग्लादेश, भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस शामिल थे।

 

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .