Saudi Crime : कोखराज के रामपुर सुहेला गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने फोन कर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। इससे आहत विवाहिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। असदुल्लापुर रोही निवासी एहसान की बेटी आफरीन बानो ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में रामपुर सुहेला निवासी मोहम्मद इलियास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज में रुपये की मांग करते थे और नहीं मिलने पर प्रताड़ित करने लगे। कई बार मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
बार – बार कर रहा था पैसों की मांग
Also Read – Saudi Arab Job Alert : Saudi अरब में निकली बम्पर नौकरी की vacancy जल्दी करें अप्लाई
महिला ने बताया की छह माह पहले पति कमाई करने के लिए सऊदी अरब जा रहा था। इस पर ससुराल वाले लोग मायके से दो लाख रुपये लाने की मांग करने लगे। किसी तरह पिता ने दो लाख रुपये का इंतजाम करके उसे दिया। इसके बाद पति सऊदी अरब चला गया। वहां पहुंचकर उसने फिर से एक लाख रुपये की मांग की तो ससुर ने दोबारा उसे रुपये भेजा। लेकिन वो यहां तक भी नहीं रुका उसने कुछ दिन बाद फिर से पत्नी से रुपये मांगे। इस पर पत्नी ने इनकार कर दिया। इससे झल्लाए पति ने चार जुलाई को फोन कर आफरीन को भला-बुरा कहा और तीन बार तलाक कहकर फोन काट दिया।
पीडिता ने कराइ शिकायत दर्ज
Also Read – Saudi Direct Flight Started : 1 अक्टूबर से शुरू होंगी जेद्दा के लिए इस देश से सीधी उड़ान
जिसके बाद पीड़िता मायके पहुंची ,आफरीन ने अपने घरवालों को आपबीती सुनाई। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को इलियास समेत सास शाजदा बानो और ससुर केयाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि मामले की विवेचना चौकी इंचार्ज सिंधिया राम नारायण सोनकर को सौंपी गई है। विवेचना के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।