Saudi Road: दुनिया में कई सड़के है. कई लेन के हाईवे और एक्सप्रेसवे की वजह से एक जगह से दूसरी जगह जाना बहुत आसान हो गया है. देखिए हाईवे हो या एक्सप्रेसवे, उसमें मोड़ जरूर होते हैं. ऐसा अधिकतर लोग मानते हैं की कोई भी सड़क बिल्कुल सीधी नहीं हो सकती, लेकिन, यह धारणा गलत है. दुनिया में दो ऐसे हाईवे भी हैं, जिनमें एक भी मोड़ नहीं आती ये सड़कें बिल्कुल सीधी है।
दुनिया का सबसे लंबा बिना मोड़ वाला हाईवे
Also Read: Saudi Arab: सऊदी अरब ने wage protection service की कि शुरुआत
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सउदी अरब का ‘हाईवे 10’ (Saudi Arabia’s Highway 10) दुनिया का सबसे लंबा ऐसा हाईवे है, जिसमें कोई मोड़ (Longest Road Without A Bend) नहीं है. पहले यह खिताब आस्ट्रेलिया के आईरे हाईवे के पास था.
हाईवे 10 जो की सऊदी में है इसकी लंबाई 256 किलोमीटर है और इसे तेल और गैस भंडार के लिए मशहूर शहर हराद से लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बॉर्डर के पास स्थित अल बाथा तक बनाया गया है. हाईवे 10 दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान, अल-खली से होकर गुज़रता है. इस रेगिस्तान को ‘एम्प्टी क्वार्टर’ (Empty Quarter) भी कहते है. दरअसल, यह एक प्राइवेट रोड है.
बस दो घंटे ही लगते हैं
Also Read; Saudi Makka: अब बिना परमिट मक्का में एंट्री नहीं
इसका निर्माण किंग फहाद के इस्तेमाल के लिए किया गया था. इस ‘सुपर स्ट्रेट’ हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में बस दो घंटे ही लगते हैं. इस हाईवे पर यात्रा करना काफी रोमांचक है. ऐसा भी नहीं है कि रेगिस्तान में बनी बिल्कुल सीधी सड़क पर आप पूरी तरह निश्चिंत होकर गाड़ी दौड़ा सकते हो.
अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाईवे 10 पर हादसे होने का खतरा भी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर ऊंट भी घूमते रहते हैं, जो अचानक रोड पर आ जाते हैं. हाईवे 10 आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है.