Saudi Celebrates: पवित्र महीना रमजान और शब-ए-बरात आने वाली है. जहां पूरी दुनिया में रमजान की तैयारी कर रही है वहीं सऊदी अरब इससे पहले एक और जश्न मना रहा है. सऊदी अरब 22 फरवरी को अपना फाउंडेशन डे मना रहा है. सऊदी अरब में इस दिन सरकारी छुट्टी रहती है इस साल फाउंडेशन डे पर वर्कर्स और स्टूडेंट्स को लॉन्ग वीकेंड बिताने का मौका मिलेगा, क्योंकि फाउंडेशन डे की छुट्टी गुरुवार को पड़ रही है जिसके बाद शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी रहेगी. किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने 2022 को शाही आदेश जारी कर सऊदी फाउंडेशन डे मनाने के लिए 22 फरवरी को राष्ट्रीय छुट्टी का ऐलान किया था.
Also Read – Saudi Rule: सऊदी में गलती से भी ना करें ये 5 गलती
22 फरवरी को फाउंडेशन डे
सरकारी वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने 22 फरवरी को फाउंडेशन डे मनाने के लिए एक रॉयल आदेश जारी किया था. ये दिन इमाम मुहम्मद बिन सऊद के 1727 ईसवी में पहला सऊदी राज्य बनाने की याद में सेलिब्रेट होता है। ये दिन सऊदी के ऐतिहासिक, सऊद सभ्यता और सांस्कृतिक जड़ों का दिखाता है.