Saudi Alert: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन और ओमान में 15 और 16 अप्रैल को हुई भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं. जिसमें UAE के हालात पुरे विश्व ने देखा अब बता दे की सऊदी अरब में इसको लेकर चेतावनी दी गयी है। फिलहाल यहां के दर्जनों शहर बारिश की चपेट में हैं. इस बीच एक बार फिर देश के मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक सऊदी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है और इस संबंध में नागरिकों को चेतावनी और सुरक्षा गाइडलाइन जारी करने का सलाह दिया गया है.
Also Read : Saudi के भारतीय जानिये नया नियम, अब अपने Visit Visa को आसानी से कराये रेजिडेंट ID Iqama में ट्रांसफर !
आज हो सकती है बारिश
अलअरबिया न्यूज की एक रिपोर्ट की मानें तो यह संभावना है कि मंगलवार (23 अप्रैल) यानी की भारी बारिश हो . जेनरल डिरेक्टोरेट एंड मेटियोरोलिजकल अथॉरिटी ने अलर्ट जारी कर कई शहरों में भारी बारिश के दौरान जान माल के नुकसान की आशंका जाहिर की है. खासतौर पर प्रशासन को इसे लेकर सतर्क किया गया है.
अलग अलग इलाकों में भारी बारिश
Also Read : Saudi Dead: तीन उमरा तीर्थयात्रियों की सऊदी में हुई मौत
न्यूज वेबसाइट ने अधिकारियों के हवाले जानकारी दी है कि सऊदी के अलग अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तैफ, अधम, रिन्याह, मैसान और अल-मुवाह जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. रियाध, वादी-अल-दावासिर और अल सुलायिल, में मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी और पश्चिमी बॉर्डर पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं और धूल भरी आंधी भी चल सकती है जिससे बहुत नुकसान हो सकत है.