Saudi : मुस्लिम शख्स जब भी घर से बाहर सफर में रहते हैं तो उन्हें अपनी नमाज छूटने की टेंशन रहती है. लोग सफर के दौरान नमाज नहीं पढ़ पाते खासकर बात जब प्लेन में सफर करने की हो लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
सऊदी एयरलाइन्स ने अपने प्लेन को इस तरह से डिजाइन करवाया कि उस प्लेन में एक ऐसी जगह है, जहां लोग नमाज पढ़ सकते हैं. इस प्लेन में एक डिवाइस भी लगाई गई है, जिससे उड़ते हुए फ्लाइट में क़िबलाह मालूम किया जा सकेगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों को सऊदी एयरलाइन्स की ये पहल काफी पसंद आ रही है.
Also Read – Saudi – India : अपने यहाँ काम करने वाले लाखों भारतीयों को क्राउन प्रिंस ने दिया एहम अहम संदेश