21 मई से हज यात्री Saudi के लिए भरेंगे उड़ाने

Saudi Arab – भारत से हज यात्री 21 मई से उड़ाने भर सकेंगे। इसकी घोषणा राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन की है। राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि चार साल बाद जयपुर से पुन:सफर होगा। जयपुर से रोजाना 21 से 28 मई तक एक, 28 मई से लेकर छह जून तक 27 उड़ानों के जरिए राजस्थान के हज यात्री Saudi अरब के लिए उड़ान भर सकेंगे। सफर के तीन दिन पहले हाजियों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। हर यात्री की मदद के लिए कमेटी के अधिकारी, कॉर्मिक हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। जल्द ट्रेनिंग शिविर शुरू किया जायेगा। राजस्थान के कुल 6184 यात्री भी मई के तीसरे सप्ताह से 27 उड़ानों से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे।

यात्रियों का रखा जायेगा ध्यान

कागजी ने बताया कि सीएम के प्रयासों से कर्बला स्थित हज हाउस में दो करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से एक ओर मंजिल तैयार करवाई जा रही है। हाल ही छत डाली जा चुकी है। सफर से पहले कुछ निर्माण कार्य का हिस्सा काम में लिया जाएगा। यहां कमरे, हॉल भी तैयार आगामी दिनों में होंगे। 24 अप्रेल तक हाजी दूसरी किश्त के 1 लाख 70 हजार रूपए जमा करवाए। इस बार एक खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) पर अब 150 की बजाए 300 हज यात्रियों की खिदमत की जिम्मेदारी होगी।

कसेलेस होगी यात्रा

राजस्थान और देश से जाने वाले आजमीन—ए—हज के यात्रियों को अगले महीने शुरू होने जा रहे हज 2023 में कई नई सुविधाएं मिलेगी। इस साल यात्रा पूरी तरह से कैशलेस होगी। जानकारी के मुताबिक यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने, खरीदारी के लिए Saudi रियाल ले जाने की जरूरत नहीं होगी। पहली बार उन्हें एटीएम कार्ड की तरह फॉरेक्स कार्ड मिलेगा। इससे वे मक्का-मदीना पहुंचकर रियाल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके लिए एक बैंक को नोडल एजेंसी बनाया गया है। अब तक यात्रियों को 2100 रियाल एयरपोर्ट पर दिए जाते थे, जिन्हें 2100 Saudi रियाल से ज्यादा ले जाने होते थे, वे मनी एक्सचेंज कारोबारी से लेते थे। इसके साथ ही यात्री अपनी मनपंसद के अनुसार ट्रॉली बेग खरीद सकेंगे, पहले यह सुविधा नहीं थी।

रमजान के बाद हज यात्रियों के मक्का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. खास बात ये है कि महिलाएं बिना किसी मेहरम के भी हज पर जा सकती हैं. भारत से इस बार ऐसी 4000 से ज्यादा महिलाएं हैं, जो बिना किसी मेहरम हज पर जाने की तैयारी में हैं. केरल से सबसे ज्यादा महिलाएं हैं, जो हज पर बिना किसी पुरुष मेहरम के जा रही हैं. अगले महीने से हज यात्रियों की रवानगी शुरू होने की उम्मीद है. पहली फ्लाइट 21 मई को रवाना हो सकती है.

 

 

Leave a Comment