skip to content

Saudi: सऊदी में रह रहे जरूर देखें ये खबर, है आपके काम की

Priya Jha
2 Min Read

Saudi : सऊदी स्थानीय सरकार, ग्रामीण और निपटान मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता कानून के तीन उल्लंघनों का कार्यान्वयन रविवार से शुरू होगा। अकाज़ अखबार के अनुसार, स्थानीय सरकार, ग्रामीण और निपटान मामलों के मंत्रालय का कहना है की “अपशिष्ट कंटेनर waste container और उसके निर्दिष्ट स्थान को नुकसान पहुंचाना स्वच्छता कानून का उल्लंघन है और इसके लिए 1,000 रियाल तक का जुर्माना लगाया जायेगा।

दिवार पर लिखने पर भी जुर्माना

Also Read – Saudi Riyal Rate : सऊदी में रह रहे प्रवासियों की बल्ले बल्ले , फिर गिरा रियाल

अगर आप ऐसा करते है तो आप पर क्षतिग्रस्त कंटेनर की कीमत भी वसूली जाएगी। एक से अधिक उल्लंघन पर जुर्माना दोगुना कर दिया जाएगा जबकि नुकसान की भरपाई भी की जाएगी। स्थानीय सरकार मंत्रालय का कहना है कि ‘अपशिष्ट कंटेनर ( waste container ) का स्थान बदलना या इसे अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग करना भी उल्लंघन है और इसके लिए 500 रियाल का जुर्माना है।’

‘नष्ट किए जाने वाले कंटेनर के नुकसान का मुआवजा भी वसूला जाएगा। दोबारा उल्लंघन पर जुर्माना दोगुना कर दिया जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि ‘दीवारों पर लिखना भी उल्लंघन है. इसके लिए भी 100 रियाल का जुर्माना है. एक से अधिक उल्लंघन पर जुर्माना दोगुना कर दिया जाएगा और दीवार भी साफ करा दी जाएगी।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .