Saudi में भारतीय प्रवासी की मदद कर सकता है ये नंबर ,अभी सेव करें

Saudi Arab  – अगर आप अभी फिलहाल Saudi में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं या Saudi में जॉब के लिए जा रहे हैं तो कुछ जरूर नंबर है जो जरुरी है उसे आपने मोबाइल में सेव कर ले। सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी जरूरी है। अगर आपको किसी तरह की इमरजेंसी होती है या किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप यहां संपर्क कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बता दे की अगर आप एक टूरिस्ट बनकर सऊदी अरब जा रहे है यानी की सऊदी घूमने जा रहे है ,,,,,,,,,तो कुछ नंबर है जिसे सेव करे ले ये नंबर मुसीबत में फंसे टूरिस्टों की मदद करता है।

For tourists:

1 . टूरिस्ट के लिए लोकल कॉल सेंटर : 930

2 . Tourism Call Centre: अंतरराष्ट्रीय कॉलर के लिए: +966 9200 00890

3 . वीजा से संबंधित जानकारी के लिए General Directorate of Passports (Jawazat): 992

ये तीन नंबर टूरिस्टों के पास होने से उनका सऊदी का सफर आसान हो जाता है।

इसके अलवा अगर आप सऊदी में रहते है वहां काम करते है तो कुछ इमरजेंसी के लिए नंबर है उससे सेव कर ले ,,,,,

1. Police: 999

2. Saudi Ambulance: 997

3. Civil Defence: 998

4. Saudi Traffic Police (Muroor): 993

5. Saudi Highway Patrol: 996

6. General Directorate of Border Guard: 994

Consumer services

1. Saudi Electricity Company emergency number: 933

2. बस और टैक्सी से संबंधित सभी तरह की जानकारी के लिए Ministry of Transport, : 938

3. Ministry of Hajj and Umrah, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए : +966 9200 02814

4. कंज्यूमर कंप्लेन के लिए Saudi Arabia Ministry of Commerce call centre : 935

5. Saudi Central Bank (SAMA) call centre for consumer protection: 800-125-6666

6 . Saudi municipal services: 940

Public security:

1 . General Directorate of Public Security: 989

2 . Phone book/ Saudi Telephone Directory: 905

3. Saudi Ministry of Health emergency medical consultation call centre: 937

4. General Directorate of Narcotics Control: 995

 

 

Leave a Comment