Saudi Arab – विदेश जाना किसका सपना नहीं होता है लेकिन यह सपना जितना खूबसूरत होता है उतना ही मुश्किल भी ,कभी कभी लोग विदेश पहुँच भी जाते है लेकिन वहां से वापस अपने देश लौटना भी कभी एक सपना ही बन जाता है। ऐसा ही हुआ है भारत के 15 लोगों के साथ जो सऊदी अरब पहुंचतों गए लेकिन अब भारत लौटना चाहते है जो काफी मुश्किल है। ये लोग सऊदी अरब में सड़क पर रहें को मजबूर है। यह मामला राजस्थान का है।
राजस्थान (Rajasthan) के 15 युवा एक बार फिर कमाने के चक्कर में खाड़ी देश सऊदी अरब (Saudi Arab) में जाकर फंस गए हैं. दलालों के माध्यम से विदेश उड़ान भरने वाले ये युवा अब वहां सड़कों पर हैं. इन युवाओं की सुध लेने वाला वहां कोई नहीं है. जब इन युवाओं के परिवारवालों ने दलालों से बात की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. अब ये युवा वापस अपने वतन आना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई साधन हैं. एक तरफ सऊदी अरब में ये युवा हाल बेहाल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इनमें परिजन स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपने बच्चे वापस लाने की मिन्नतें कर रहे हैं.
Also Read – सऊदी अरब के तीर्थयात्रियों के फोटोग्राफ़ी करने पर लगी रोक !
सऊदी में फंसे 15 भारतीय युवा
ये 15 युवा राजस्थान के झुंझनूं जिले के रहने वाले हैं. झुंझनूं में ये नवलगढ़, मुकुंदगढ़ और टांई गांव के रहने वाले हैं. ये तमाम युवा अच्छे रोजगार के चक्कर में एक बार फिर से दलालों की चुंगुल में फंस गए हैं. शेखावाटी की गली गली में ऐसे दलाल आसानी से मिल जाते हैं जो युवाओं को मोटी सेलरी का लालच देकर विदेश रवाना कर देते हैं. उसके बदले में एक-एक युवा से सवा लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक वसूलते हैं. जबकि इन दलालों के पास ज्यादातर वीजा फ्री में आता है.
बेरोजगार युवा विदेशी कपंनियों से जुड़े दलालों से संपर्क करते हैं. कपंनियां इन दलालों को लेबर उपलब्ध करवाने की शर्त पर वीजा फ्री में देती है. उसी वीजा को ये दलाल युवाओं को बेचते हैं. ऐसे ही दलालों के चक्कर में आए झुंझुनूं के ये 15 युवा सऊदी अरब पहुंचकर फंस गए. इन युवाओं का आरोप है कि इसमें दो तरह के दलाल मिले हुए हैं. पहली दलाली का आरोप झुंझनूं के बिसाऊ कस्बे के रहने वाले एसके इंटरनेशनल चलाने वाले सिराज और अरशद पर लगा है.
दलालों की वजह से सऊदी में फंसे
Also Read – Viral: तस्वीरों में देखिये, कैसे सऊदी प्रिंस ने मदीना मुनावररा में पढ़ी नमाज़ !
दूसरी दलाली का आरोप इन युवाओं ने मुंबई की एमएन टूर एंड ट्रेवल्स के मोहम्मद शेख पर लगाए हैं. इन युवाओं का कहना है कि जब ये विदेश की धरती पर पहुंचे तो इनके काम को लेकर इनके साथ जबरदस्त धोखा हुआ. जो करार हुआ था ना उसके मुताबिक काम मिला और ना पैसा. अब ये वापस आना चाहते हैं. इन्होंने वहां पर लेबर कोर्ट का सहारा भी लिया है. लेबर कोर्ट से मदद कब मिलेगी ये नहीं जानते लेकिन लेबर कोर्ट में जाने की वजह से इनकी कंपनी ने इनको सड़कों पर निकाल दिया है।
फिलहाल ये युवा दर-बदर की ठोकर खाने को मजबूर हैं और भारत लौटना चाहते हैं. इस तरह के युवाओं की ये कोई पहली तस्वीर नहीं है. आए दिन लोग दलालों के जाल में फंसते रहते हैं. पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद शेखावाटी में धोखाधड़ी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
I like this blog very much, Its a very nice
place to read and find information.Blog money