World: दुनिया में कई ऐसी अजब-गजब जगहें हैं. जिसके बारे में हमे जानकारी तक नहीं है. दुनिया में कई ऐसे में जब हम किसी जगह के बारे में कई ऐसी चीजे सुनते है तो हमे अचम्भा महसूस होता है. क्योंकि ऐसी चीजे हमने पहले ना ही कभी देखी होती है और ना ही सुनी हुई नहीं होती है. ऐसे में इससे जुड़े हमारे मन में कई सारे सवाल भी पैदा होते हैं.
पार्टनर के लिए तड़पती महिला
मिडिया रिपोर्ट्स कि बात माने तो जिस गाँव में ये महिलाएं रहती हैं वहां का लिंगानुपात सही नही हैं. यहां लड़कों की संख्या लड़कियों के मुकाबले काफी कम है. जिसकी वजह से इन लडकियों का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि कोई मर्द वहां क्यों नहीं है इस गाँव के मर्द कहाँ गये? तो आपको बता दें अगर कोई मर्द होता भी है तो वह गांव में रहना पसंद नहीं करता है. वह शहर चला जाता है. इस वजह से महिलाएं गांव में अकेली रह जाती हैं. यही वजह से ब्राजील के इस गांव की महिलाएं शादी करने के लिए तड़प रही हैं
शादी के लिए क्यों नहीं मिल रहा लड़का?
ऐसा बोला जाता है कि इस गाँव में महिलाओं कि संख्या अधिक है इसलिए वहां पुरुषों कि अपेक्षा महिलाओं के बात को अधिक महत्त्व दिया जाता हैं कोई पुरुष वहां अपनी मनमर्जी नहीं चला पाते हैं. जिसके चलते कोई भी मर्द वहां रहना नहीं चाहते हैं और वो उन्हें छोड़ शहर चले जाते हैं. आपको आपको बता दें इस गाँव का मुख्य काम कृषि और पशुपालन है. इस कर्ण भी पुरुष काम ढूंढने गाँव से दूर शहर चले जाते हैं.