News Update : क्या आपको एयरलाइन्स के बारे में पता है यह बात, अगर नहीं तो जान लीजिये

News Update : दुनियाभर की एयरलाइंस मे महिला केबिन क्रू ज्यादा होती हैं, स्वाभावगत तौर पर वो ज्यादा उदार, विनम्र होती हैं और कस्टमर सटीफेक्शन के लिहाज से बेहतर साबित होती रही हैं, विमान सेवा की एक सकारात्मक इमेज पेश करती हैं दुनियाभर में एयरलाइंस का जो केबिन क्रू स्टाफ होता है, जिन्हें फ्लाइट अटेंडेंट्स भी कहा जाता है, उनमें ज्यादातर महिलाएं ही होती हैं

कुछ एयरलाइंस तो ऐसी हैं जो इस काम के लिए पुरुषों को रखती ही नहीं, आखिर क्या वजहें हैं कि इस काम के लिए महिलाओं को ही ज्यादा वरीयता मिलती है ! माना जाता है कि लोग पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की बातों पर ज्यादा गौर करते हैं और उन्हें ध्यान से सुनते हैं, इसलिए जब जरूरी दिशा-निर्देश बताने की बात आती है तो महिलाएं को चुना जाता है

यह बात भी सामने आई है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मैनेजमेंट स्किल्स ज्यादा अच्छी होती हैं, ऐसे में वह यात्रियों की सेवा में ज्यादा ध्यान देती हैं और कम समय में समाधान भी निकाल लेती हैं. यह भी कहा जाता है कि फीमेल्स ज्यादा अच्छे से और ध्यान से लोगों की बात सुनती हैं !

यही कुछ बातें हैं, जिसकी वजह से आप महिला केबिन क्रू ज्यादा और पुरुष केबिन क्रू कम देखते हैं हांलाकि, जेंडर समानता को लेकर यह भी कहा जाता है कि इस नौकरी में पुरुषों को भी उतना ही मौका मिलना चाहिए ! एयरलाइंस सेक्टर में आमतौर पर ज्यादा संख्या पुरुषों यात्रियों की ही होती है, उसमें हर तरह के व्यवहार वाले पुरुष होते हैं, लेकिन ज्यादातर पुरुष यात्री महिला एयरहोस्टेस की बात ज्यादा अच्छी तरह सुनते और मानते हैं खिन्न पुरुष यात्रियों को भी वो डील कर लेती हैं !

Leave a Comment