Indian Railway : 8 सालों बाद आज जयनगर-जनकपुर रेललाइन पर फिर से दौड़गी ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे रिमोट उद्घाटन

Indian Railway : 8 सालों के बाद अब भारत और नेपाल के बीच में बंद पड़ी हुई रेल सेवा की फिर से शुरुआत होने जा रही है आज शनिवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादूर देउबा के हैदराबाद हाउस से इसका दोपहर 12.30 बजे उद्घाटन करेंगे पहली ट्रेन दिन के 12.30 बजे जयनगर से नेपाल के जनकपुर के बीच में चलेगी हालाँकि यात्रियों को इस ट्रेन में 3 मार्च से यह सुविधा मिलेगी।

Indian Railway

ट्रेन और इंजन को फूलों से सजाया
परिचालन की तैयारियां शुरू हो गई है जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर के आस-पास में रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है स्टेशन, ट्रेन और इंजन को फूलों से सजाया गया है वहीं स्टेशन पर पुलिस और रेलवे फ़ोर्स की तैनाती भी कर दी गई है कुछ दिन पहले ही DRM ने स्टेशन, रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म की बारीकी से जाँच की थी और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई थी

2 अप्रैल को ट्रेन परिचालन को लेकर के दोनों देश के पीएम के द्वारा उद्घाटन रिमोट द्वारा दिल्ली से किया जाएगा पीएम मोदी दोनों देशो के बीच में रिमोट के द्वारा इस ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे उद्घाटन के दौरान यहाँ नेपाल के पीएम भी उपस्थित रहेंगे और सोशल मिडिया पर इसके प्रसारण को लाइव दिखाया जाएगा

जयनगर-वर्दीवास रेलखंड पर 3 चरण में रेल परियोजना की शुरुआत की सम्भावना है रेलवे के सूत्रों के अनुसार ये फ्रेज जयनगर से जनकपुर तक कुर्था संभावित है दूसरे चरण में कुर्था से विजलपुर और तीसरे चरण में वर्दीवास के बीच में रेल परियोजना की शुरुआत की जाएगी

Leave a Comment