Bihar Weather : लू के चपेट में आए दक्षिण बिहार के यह 6 जिले, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव अलर्ट

Bihar Weather : बिहार राज्य के 6 जिले प्रचंड गर्मी की चपेट में आ गए है और यहाँ पर तेज लू जैसी परिस्थितियां बन रही है सूर्य की तेज हानिकारक किरणों के प्रभाव से गया, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई, बांका और बक्सर जैसे जिलों का अधिकतम पारा 40 डिग्री तक बढ़ गया है पिछले 2 दिनों से इन जिलों में 8 से 10 किमी प्रति/घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चल रही है

Bihar Weather

शुक्रवार के दिन राज्य का सबसे गर्म इलाका बक्सर रहा है यहाँ अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस के पास रहा है जबकि औरंगाबाद में
41.3 डिग्री, रोहतास का 40.8 डिग्री, बांका में 40.6 डिग्री और जमुई में 40 डिग्री तापमान रहा है मौसम विभाग के शनिवार को 6 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है इन इलाकों में गर्म हवाओं के कारण लू जैसी स्थिति बनी रहेगी और गया का तापमान एक डिग्री ऊपर नीचे होता रहता है यहाँ पिछले 2 सालों से अप्रैल के महीने में अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट रहा है यहाँ 17 अप्रैल 2020 को 40.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया है

पटना के मौसम विभाग के निदेशक विवेक सिन्हा का कहना है कि पछूआ पवनों के कारण राज्य के 6 जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी और शनिवार को इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है दक्षिण पश्चिम बिहार, औरंगाबाद,गया और रोहतास, और बक्सर जैसे जिलों में लोगो को दोपहर में सावधानी बरतनी है राज्य के शेष इलाकों में पछुवा के प्रभाव से अधिकतम पारा दर्ज किया गया है

Leave a Comment