Flight Luggage:सामान्य तौर पर लोग अगर फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं तो पैकिंग में ध्यान देते हैं ताकि उनके लगेज का वजन तय सीमा से अधिक न हो क्योंकि तय सीमा से अधिक वजन का लगेज होने पर उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. ऐसे में लोग इससे बचने के लिए काफी ध्यान रखते हैं. बहुत बार तो देखा गया है एयरपोर्ट पर लोग लगेज के वेट को काम करने के लिए 3-4 जोड़ी कपड़ें एक ही साथ पहन लेते हैं. लेकिन अब सामान तक तो ठीक है लेकिन अपने वजन को लेकर ट्रैवलिंग की चिंता बड़ी मुसीबत हो सकती है. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल में एक एयरलाइन ने सामान के साथ- साथ अपने यात्रियों का वजन करना भी शुरू कर दिया है.
जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा, यूरोपियन एयरलाइन फिनएयर ने घोषणा करके बताया की है कि वह हर फ्लाइट से पहले अब अपने यात्रियों को भी वजन करेगी.
Also Read: UAE Flight Offer: Dh60 से कम में टिकट दे रही अबू धाबी में Airlines
हेलसिंकी एयरपोर्ट पर मेजरमेंट किया गया शुरू luggage
फिनएयर की प्रवक्ता कैसा टिक्कानेन इस बारे ने बात करते हुए बताया की, विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों का वजन किया जाएगा. उन्होंने कहा- इस सप्ताह सोमवार को हेलसिंकी एयरपोर्ट पर ये मेजरमेंट शुरू किया गया है. अब तक, 500 से अधिक वॉलंटियर ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है.
पहल का उद्देश्य
एयरलाइन ने बताया कि विमान के कुल वजन को कैलकुलेट करना, जिसमें फ्यूल, चेक किए गए सामान, कार्गो, जहाज पर खानपान, पानी के टैंक और निश्चित रूप से कस्टमर्स का वजन शामिल है. आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों तो सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये सब की जानकारी होना बहुत जरूरी है.
विशेषज्ञों ने इसके बारे में पहले भी बताया था की लम्बी यात्राओं के लिए फ्लाइट सेफ है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें उचित रूप से बैलेंस किया जाना चाहिए.