Smartphone: इमरजेंसी लाइट की तरह भी काम करेगा ये फोन, जाने इसके धमाकेदार फीचर्स

0
3
Ulefone Armor 24
Ulefone Armor 24
Smartphone: चाइनीज टेक कंपनी Ulefone की ओर से Ulefone Armor 24 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस फोन की खासियत यह है कि यह 22000mAh जबरदस्त क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है और इमरजेंसी लाइट सिस्टम की तरह भी काम कर सकता है। फोन के बैक पैनल पर अधिकतम 1000 lumens ब्राइटनेट वाली LED लाइट लगी हुई है, जिसके साथ आसानी से छोटे कमरे में उजाला किया जा सकता है। तो अगर आप कैंपिंग पर जाना पसंद करते हैं तो यह फोन आपका काफी काम आने वाला है।साथ ही रगेड डिजाइन और मजबूती के चलते आउटडोर ऐक्टिविटीज में इसके खराब होने या टूटने का डर नहीं है। आपको बता दें,  इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्राइड 13 पर आधारित है।

लाइट के लिए डेडिकेटेड साइड बटन

जिस तरह आईफोन 15 में साइड बटन दिया गया है उसी तरह इस फोन में साइड बटन दिया गया है। इस बटन की मदद से रियर लैंप की ब्राइटनेस तीन लेवल पर कंट्रोल की जा सकती है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 22000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इसके  साथ ही फुल चार्ज होने पर यूजर्स को 7 दिनों तक का बैकअप मिल सकता है और आप इस फोन को पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दो IR LEDs के अलावा फोन के बैक पैनल पर 64MP वाइड एंगल कैमरा सेटअप नाइट विजन सपोर्ट के साथ मिलता है।

स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ दिया है इसके अलावा MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है, वर्चुअल रैम फीचर के साथ 12GB अतिरिक्त रैम बढ़ाई जा सकती है।Armor 24  डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है और इसे IP68 रेटिंग के साथ डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस दी गई है।